Bihar News: बार-बालाओं के साथ मुखिया के बेटे का मंच पर डांस… फिर निकाली पिस्टल और कर दी फायरिंग, मोतिहारी में वायरल वीडियो पर बवाल

Bihar News: मोतिहारी के चकिया प्रखंड में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान मुखिया पुत्र कृष्णा सहनी का डांस करते हुए फायरिंग करता वीडियो वायरल हो गया. बार-बालाओं के साथ मंच पर गोली चलाने की इस हरकत के बाद पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है.

By Anshuman Parashar | July 11, 2025 9:55 PM
an image

Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले से एक बार फिर हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. इस बार चकिया प्रखंड के महुआवा पंचायत के मुखिया के बेटे कृष्णा सहनी का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह डांस करते हुए मंच पर खुलेआम फायरिंग करता दिख रहा है.

कमर से पिस्टल निकाल कर मंच पर दाग दी गोली

मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो एक मांगलिक कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें मनोरंजन के लिए नर्तकियों को बुलाया गया था. जैसे ही डीजे पर गाना “ई ह मोतिहारी जिला, खड़े-खड़े ठोक…” बजा, कृष्णा सहनी ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली, कारतूस लोड किया और मंच पर ही फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

पुलिस ने कहा– होगी कार्रवाई

पिपरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है और उसकी प्रामाणिकता की जांच की जा रही है. वीडियो में जो युवक फायरिंग करता नजर आ रहा है, उसकी पहचान की जा रही है. थाना प्रभारी ने साफ कहा कि तथ्यों की पुष्टि होते ही संबंधित व्यक्ति की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा.

सोशल मीडिया पर गूंजा मामला, लोगों में नाराजगी

वीडियो सामने आने के बाद आम लोगों में गंभीर नाराजगी और गुस्सा देखा जा रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वालों पर अभी तक सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

Also Readइस जिले में बाढ़ से लड़ने को सैकड़ों नाव तैनात, SDRF की टीम हर ब्लॉक में बचाव को है तैयार 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version