VIDEO: बिहार में KK Pathak के अधिकारी और शिक्षकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले! देखिए वीडियो..

VIDEO: बिहार के मोतिहारी में KK Pathak के अधिकारी और शिक्षकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. देखिए वीडियो..

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 25, 2024 1:41 PM
an image

मोतिहारी. नवनियुक्ति विद्यालय अध्यापकों के योगदान के दौरान शनिवार को डायट में हंगामा हो गया. के के पाठक (KK pathak) के अधिकारी और शिक्षक आपस में भिड़ गए. मामले को लेकर अध्यापक का पहचान करने पहुंचे एक प्रभारी हेडमास्टर को पुलिस अपने साथ ले गई, तब जाकर मामला शांत हुआ. डीइओ संजय कुमार ने बताया कि अध्यापकों का आनलाइन योगदान कराया जा रहा था . इस दौरान एक शिक्षक लगातार हो हल्ला कर रह थे. मना करने पर वह पीओ से उलझ गये. इसकी सूचना अधिकारियों ने डीइओ को दी .डीइओ ने मामले की जानकारी जिला प्रशासन व छतौनी थाना को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस एक शिक्षक को अपने साथ ले गई. डीइओ ने बताया कि अध्यापक के योगदान के दौरान पहुंचे प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सात प्रखंडो के करीब 700 अध्यापकों का आनलाइन योगदान कराया गया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version