मोतिहारी में यात्री बस पलटने से 15 लोग घायल, ग्रामीणों की सूझबूझ से बची कई जिंदगियां

Bihar News: मोतिहारी से सीतामढ़ी जा रही सवारी बस जिहुली गांव के पास पलट गई. हादसे में 15 यात्री घायल हो गए. स्टेयरिंग फेल होना हादसे की वजह मानी जा रही है. ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर यात्रियों की जान बचाई और अस्पताल पहुंचाया.

By Anshuman Parashar | June 18, 2025 1:59 PM
an image

Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त हो गया जब मोतिहारी से सीतामढ़ी जा रही एक यात्री बस पताही थाना क्षेत्र के जिहुली गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. यह बस बाबा बर्फानी ट्रांसपोर्ट कंपनी की थी, जिसमें करीब 30 से 35 यात्री सवार थे. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में अफरातफरी फैल गई.

करीब 15 यात्री घायल हो गए

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गई, जिससे ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका. तेज रफ्तार में बस सड़क किनारे पलट गई. करीब 15 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

शीशे तोड़कर यात्रियों को निकाला बाहर

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिना देरी किए बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया. कई लोग बस के नीचे दबे हुए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया.

Also Read: बिहार का मौसम बदला तो आसमान से गिरने लगी मौत, वज्रपात ने एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों की ली जान

घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजने के लिए निजी वाहन और एम्बुलेंस की मदद ली गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने यातायात को नियंत्रित किया और घायल यात्रियों की सूची तैयार की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version