Sawan 2025: सोमवारी पर सैंड आर्टिस्ट ने बनाए 108 शिवलिंग, 20 फीट ऊंची भोले बाबा की प्रतिमा उकेरी

Sawan 2025: आज सावन की दूसरी सोमवारी है. इस मौके पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस बीच सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत से भोले बाबा की 20 फीट ऊंची प्रतिमा उकेरी. इसके साथ ही 108 शिवलिंग भी बनाए गए.

By Preeti Dayal | July 21, 2025 2:50 PM
an image

Sawan 2025: आज सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर सजे शिवभक्ति के अद्भुत दृश्य ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. देश-विदेश में चर्चित अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने गंगा की रेत से भगवान शिव की 20 फीट ऊंची प्रतिमा और 108 शिवलिंगों का निर्माण किया. अपनी इस कलाकारी के जरिए उन्होंने विश्व शांति का संदेश दिया और ‘स्टॉप वॉर’ लिखकर रूस-यूक्रेन संघर्ष पर गहरी चिंता जताई.

विश्व शांति की अपील

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने कहा कि, “मैंने 24 घंटे की मेहनत से यह आकृति बनाकर भगवान शिव से प्रार्थना की है कि, रूस और यूक्रेन के बीच चल रही युद्ध समाप्त हो और दुनिया में अमन कायम हो.”

108 शिवलिंगों से सजी आस्था की कला

लगभग 50 टन गंगा की रेत से मधुरेंद्र ने 108 शिवलिंगों का निर्माण किया, जिन्हें विभिन्न रंगों से सजाया गया है. इस अनूठी कला को देखने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने मोबाइल फोन से फोटो, वीडियो और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर जमकर साझा किया, जिससे यह कलाकृति कुछ ही घंटों में वायरल हो गई.

भोलेनाथ से विशेष प्रार्थना

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने विशेष रूप से उन लाखों मासूम लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की है, जिन्होंने युद्ध में अपने प्राण गंवाए.

सावन की सोमवारी और शिवभक्ति

सावन का यह महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और सावन की सोमवारी पर की गई सच्चे मन की प्रार्थना अवश्य स्वीकार होती है. मान्यता है कि, इस दिन शिवभक्त बेलपत्र, धतूरा, फूल और दूध अर्पित कर भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं. बिहार के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुटी है.

Also Read: बिहार के लोग उत्तर भारत के पवित्र स्थलों का दर्शन करने के लिए हो जाएं तैयार, यहां से शुरू होगी बस, इन्हें मिलेगी छूट…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version