Bihar : चंद्रशेखर रावण की पार्टी बिहार में लड़ेगी विधानसभा चुनाव, कैमूर में नगीना सांसद ने किया ऐलान

Bihar : आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने बिहार विधआनसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

By Prashant Tiwari | March 9, 2025 5:51 PM
an image

Bihar : आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण  रविवार को बिहार के कैमूर पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के मोहनिया स्थित चांदनी चौक पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

बिना हमारे सहयोग की नहीं बनेगी सरकार : रावण

इस दौरान रावण ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि पिछली बार बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने मजबूती से चुनाव लड़ा था, हालांकि उस समय पार्टी नई थी और उसका चुनाव चिह्न भी नया था, जिसके कारण वे अपनी उपस्थिति सही ढंग से दर्ज नहीं करा पाए. पिछली बार हमारी पार्टी की स्थिति कुछ कमजोर थी, लेकिन इस बार हमारे प्रदेश की टीम ने जिस तरह से मेहनत की है, उससे हमें पूरा विश्वास है कि आजाद समाज पार्टी यहां एक बड़ी और ताकतवर पार्टी बनेगी.

बिहार में मुसलमानों पर हो रहा अत्याचार : सांसद

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में जिस प्रकार का अन्याय युवाओं, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों पर हो रहा है, उससे लोग तंग आ चुके हैं और वे बदलाव चाहते हैं. पार्टी इस बार संगठित और प्रभावशाली तरीके से चुनाव में उतर रही है और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है. आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता और नेता इस बार किसी भी परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार हैं. हमें भरोसा है कि हमारी पार्टी इस बार बिहार के राजनीति में एक बड़ा परिवर्तन लाएगी.

इसे भी पढ़ें : Bihar : सीतामढ़ी में एक साथ उठी पूरे परिवार की अर्थी, देखने वालों की आंखे हुई नम

इसे भी पढ़ें : IPS Transfer : होली से पहले बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, सरकार ने 108 DSP और 2 आईपीएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version