पटना. मधेपुरा से राजद के विधायक रहे प्रो चंद्रशेखर को राजद के साथ बनी नयी सरकार में अगस्त, 2022 में शिक्षा विभाग के मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी थी. वे करीब 17 महीने शिक्षा विभाग के मंत्री रहे. इस दौरान वो लगातार सुर्खियों में बने रहे. अपने बयानों के कारण प्रो. चंद्रशेखर विवादों में घिरे रहे. रामायण और भगवान राम को लेकर दिये बयानों से वो घिरे रहे. उन्होंने पद संभालने के बाद से ही विवादित बयान देना शुरू कर दिया था. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने 12 जनवरी, 2023 को प्रो चंद्रशेखर ने कहा था कि रामचरित मानस नफरती और जहरीला है. उनके इस बयान की जदयू ने भी आलोचना की थी और उसे प्रो चंद्रशेखर का निजी बयान करार दिया था. वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक से भी उनका टकराव रहा. जबकि पिछले एक डेढ़ महीने से नियमित रूप से वो विभाग भी नहीं आ रहे थे. वो अपने विभाग से कटे-कटे ही रह रहे थे. इस बीच शनिवार को देर शाम मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की तरफ से यह जानकारी जारी की गयी कि चंद्रशेखर समेत तीन मंत्रियों के विभाग बदल दिए गए हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट