नवादा में जोरदार धमाका के साथ केमिकल ब्लास्ट, महिला समेत दो झुलसे, सभी की हालत गंभीर

नवादा में केमिकल से भरे एक डब्बे में जोरदार धमाका होने की खबर आ रही है. यह केमिकल ब्लास्ट की घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के परतोकरहरी गांव में हुआ है. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2022 4:14 PM
an image

बिहार के नवादा से बड़ी खबर आ रही है, जहां केमिकल से भरे एक डब्बे में जोरदार धमाका हो गया. यह केमिकल ब्लास्ट की घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के परतोकरहरी गांव में हुआ है. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायलों में एक महिला कमली देवी और एक बुजुर्ग मुंशी यादव शामिल हैं. घायल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. धमाके की आवाज इतना तेज था कि आसपास के लोग डर से सहम गए.

महिला समेत दो झुलसे

जानकारी के अनुसार, बाजार से एक डब्बा गाय का नाद बनाने के लिए खरीदा गया था. उसे घर में लाकर चाकू को गर्म कर डब्बा को बीच से काटा जा रहा था. इसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भयानक था कि डब्बे से आग निकलने लगी. जिसमें दो लोग बुरी तरह से झुलस गए. दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि डब्बा में पहले से कुछ केमिकल बच गया होगा. जिसके कारण वह विस्फोट हुआ. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version