Bihar Politics: JDU से छीन सकती है चेनारी सीट, डिप्टी सीएम के दौरे ने बढ़ाई हलचल
Bihar Politics: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी रविवार को रोहतास के दौरे पर रहेंगे. उनके दौरे से पहले ही यह कयास लगने लगा है कि वह साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक चेनारी की चुनावी हलचल को तलाशने के लिए आ रहे हैं.
By Prashant Tiwari | June 14, 2025 7:49 PM
Bihar Politics: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी रविवार को शिवसागर में जाएंगे. प्रथम दृष्टया उनका यह कार्यक्रम सरकारी तौर पर अफसरों के साथ समीक्षात्मक बैठक का है. इसके बाद भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण और साथ ही संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन सह सम्मान समारोह भी होगा. पर राजनीतिक दृष्टि वाले डिप्टी सीएम की इस यात्रा को कुछ अलग ही देख रहे हैं.
JDU का परंपरागत सीट रही है चेनारी
राजनीतिक दृष्टि वाले लोगों की मानें तो कांग्रेस की टिकट पर विधायक बनने के बाद राजनीतिक परिस्थितियों में भाजपाई बने पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम को डिप्टी सीएम चेनारी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से स्थापित करने आ रहे हैं. तभी तो लोग कहने लगे हैं कि डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर जदयू से चेनारी विधानसभा क्षेत्र का सीट छिन सकता है. पर, यह इतना आसान भी नहीं लगता. चेनारी, जदयू का परंपरागत सीट रहा है. अगर भाजपा मुरारी प्रसाद गौतम को तरजीह देती है, तो फिर ललन पासवान का क्या होगा? जो जदयू से दो बार और एक बार रालोसपा से विधायक बनने के बाद सबकुछ छोड़ भाजपा का दामन, इसलिए थामे थे कि भाजपा-जदयू के गठबंधन में थोड़ी सी भी ढील पड़ी, तो चेनारी में अपना चांस बन जाए.
अब जब मजबूत गठबंधन है, तो उनकी भी दावेदारी रहेगी ही. अभी कुछ दिन पहले ही जिला मुख्यालय सासाराम स्थित कल्याण छात्रावास में पूर्व विधायक ललन पासवान के नेतृत्व में डॉ भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित हुई थी. इसके बाद अब शिवसागर में मूर्ति की स्थापना का होना. राजनीतिक विश्लेषकों को यह कहने को मौका दे रहा है कि यह कार्यक्रम कही ललन पासवान के कद को छोटा करने के लिए तो नहीं है. तभी तो लोग कहने लगे हैं कि मुरारी प्रसाद गौतम को पहले स्थापित करने और यह बताने के लिए की वे पूर्ण रूप से भाजपा के हो गए हैं, डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर चुनाव से काफी पहले आ रहा है. चेनारी मुख्यालय छोड़ शिवसागर प्रखंड में कार्यक्रम का आयोजन होना, धमक दिखाने के लिए है. जबकि शिवसागर प्रखंड का मात्र 11 पंचायत ही चेनारी (सु.) विधानसभा क्षेत्र में है. पर, राजनीतिक रूप से सक्रिय शिवसागर क्षेत्र की हवा दूर तक जाएगी.