मांझी, कोपा, मशरक नगर पंचायत के 89 वार्डों में 2.24 लाख वोटर
सारण जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी राजू कुमार के अनुसार द्वितीय चरण में 28 दिसंबर को 241 बूथों पर मतदान होगा. इसमें मांझी नगर पंचायत के 15 वार्डों के 22 बूथों पर 15521 वोटर मतदान करेंगे. वहीं कोपा के 13 वार्डों के छह चलंत समेत 19 बूथों पर 13 हजार 788 वोटर मतदान करेंगे. जबकि मशरक नगर पंचायत के 16 वार्डों के 29 बूथों पर 19835 मतदाता सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान करेंगे. जबकि छपरा नगर निगम के 45 वार्डों के 26 चलंत बूथों समेत 267 बूथों पर एक लाख 74 हजार 679 मतदाता मतदान करेंगे.
अपनी जीत सुनिश्चित करने में लगे हैं 675 उम्मीदवार
छपरा नगर निगम, मशरक, मांझी तथा कोपा नगर पंचायत में 675 उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भीषण ठंड के बावजूद दिन-रात पसीना बहा रहे हैं. मतदाताओं से संपर्क में ज्यादा महिला उम्मीदवार व उनके परिजन सक्रिय दिख रहे हैं. 675 उम्मीदवारों में दूसरे चरण में 300 से ज्यादा महिला उम्मीदवार हैं, जिनकी प्रचार-प्रसार की कमान उनके परिजन संभाले हुए हैं. वहीं कई महिला उम्मीदवार चुनाव प्रचार में पुरुषों से भी आगे दिख रही हैं.
Also Read: Bihar Train: कोहरे ने लगाया ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, पटना आने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट
छपरा नगर निगम के महापौर व मांझी के मुख्य पार्षद पद के लिए दो-दो इवीएम
छपरा नगर निगम के सभी बूथों पर महापौर पद के 16 से ज्यादा उम्मीदवार होने की वजह से दो-दो बायलेट यूनिट लगानी होगी. इस प्रकार 267 बूथों पर चार इवीएम, जिनमें दो महापौर पद के लिए, एक उप महापौर पद के लिए तथा एक वार्ड पार्षद पद के लिए होगा. इसी प्रकार मांझी में भी मुख्य पार्षद पद पर 16 से ज्यादा उम्मीदवार होने की वजह से सभी 22 बूथों पर मुख्य पार्षद पद के लिए दो-दो इवीएम लगेंगे. इस प्रकार मांझी के भी सभी बूथों पर मुख्य पार्षद पद के लिए दो, उप मुख्य पार्षद पद के लिए तथा वार्ड पार्षद के लिए एक-एक इवीएम समेत चार इवीएम लगेंगे. कोपा तथा मशरक के सभी बूथों पर तीन-तीन इवीएम लगेंगे.