Chhath Puja: देश भर से बंजारें बिहार आकर करते हैं छठ पूजा, सैंकड़ों वर्षों से निभा रहे अपने पूर्वजों की परंपरा
Chhath Puja 2021: भागलपुर, बेगूसराय, बरौनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, रोसड़ा, मुंगेर, बांका, जमुई, गोरखपुर, सिलीगुड़ी, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता आदि कई स्थानों से बंजारा पहुंचे हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2021 12:36 PM
Chhath Puja 2021: भारत के कई राज्यों से बंजारा सुलतानगंज में महापर्व छठ करने पहुंच चुके हैं. सुलतानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम में कई पुश्तों से बंजारा छठ कर रहे हैं. बंजारा अपने पूरे परिवार के साथ कहीं भी रहे, दीपावली के पूर्व यहां पहुंच जाते हैं. वह महापर्व छठ पूरे विधि-विधान व आस्था से करते है.
बंजारा (कबिलाई) सरदार बासुदेव मंडल बताते है कि कई सौ वर्षों से पूर्वज इसी स्टेडियम में दीपावली व महापर्व छठ करते आ रहे हैं. कबिलाई समुदाय में महिला से अधिक छठ पर्व का महानुष्ठान पुरुष के कंधे पर होती है. भागलपुर, बेगूसराय, बरौनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, रोसड़ा, मुंगेर, बांका, जमुई, गोरखपुर, सिलीगुड़ी, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता आदि कई स्थानों से बंजारा पहुंचे हैं.
छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में भीड़
नहाय- खाय के साथ सोमवार को महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू होगा. रविवार को सुलतानगंज स्टेशन पर कल्याणपुर, बरियारपुर,रतनपुर, जमालपुर, अभयपुर आदि कई स्टेशनों पर जाने के लिए यात्रियों की काफी भीड़ देखी गयी. यात्रियों ने बताया कि छठ पूजा को लेकर अभी एक-दो दिनों तक ट्रेन में काफी ज्यादा भीड़ रहेगी. सुलतानगंज स्टेशन में ज्यादा भीड़ को लेकर स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर आरपीएफ पूरी तरह मुस्तैद थी.