Bihar: मुख्यमंत्री ने बिहार के इस जिले को दी 208 करोड़ की सौगात,  डिप्टी सीएम समेत कई लोग रहे मौजूद

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भागलपुर को 208 करोड़ की सौगात दी. इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को मुख्यमंत्री ने सांकेतिक चेक, स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस मौके पर प मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी समते कई नेता मौजूद रहे.

By Prashant Tiwari | May 13, 2025 8:32 PM
an image

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भागलपुर स्थित सैण्डिस कंपाउंड में 208 करोड़ 62 लाख 25 हजार रुपये की लागत से 48 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें 45 करोड़ दो लाख 79 हजार रुपये की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन और 163 करोड़ 59 लाख 46 हजार रुपये की लागत से 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

विकास शिविर में हुए शामिल

इसके बाद मुख्यमंत्री भागलपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड के खिरीबांध पंचायत स्थित मुखैरिया ग्राम में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत आयोजित विशेष विकास शिविर में शामिल हुए. विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का उन्होंने अवलोकन किया. इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को मुख्यमंत्री ने सांकेतिक चेक, स्वीकृति पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने वासगीत पर्चा, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का सांकेतिक चेक, सतत् जीविकोपार्जन योजना का प्रशस्ति पत्र, कुशल युवा कार्यक्रम का प्रमाण पत्र, स्पॉन्सरशिप योजना का सांकेतिक चेक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की चाभी, मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का सांकेतिक चेक आदि लाभुकों को प्रदान किया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये रहे मौजूद

इस अवसर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद अजय कुमार मंडल, सांसद गिरिधारी यादव, विधायक गोपाल मंडल, विधायक ललन कुमार, विधायक ललित नारायण मंडल, विधायक पवन यादव, भागलपुर के जिला परिषद् अध्यक्ष मिथुन कुमार यादव, भागलपुर नगर निगम की मेयर डॉ वसुंधरा लाल, पूर्व सांसद बुलो मंडल, पूर्व सांसद कहकशां परवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें: PM मोदी से कम नहीं है CM नीतीश की सिक्योरिटी, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं 200 कमांडो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version