CM Nitish Gift : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में किया चार मॉडल ट्रैफिक पोस्ट का उद्घाटन

CM Nitish Gift : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना को चार मॉडल ट्रैफिक पोस्ट का तोहफा दिया.

By Prashant Tiwari | March 8, 2025 7:37 PM
an image

CM Nitish Gift : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में चार मॉडल ट्रैफिक पोस्ट का तोहफा प्रदेश के लोगों को दिया. बताया गया कि चिड़िया घर गेट नंबर-2, सगुना मोड़, नवीन सचिवालय मोड़ और हड़ताली मोड़ पर मॉडल ट्रैफिक पोस्ट कार्यरत होंगे. इस मॉडल ट्रैफिक पोस्ट में महिला सिपाहियों की नियुक्ति होगी.

क्विक रिस्पॉन्स देंगे मॉडल ट्रैफिक पोस्ट

इस मौके पर पुलिस अधिकारी दीक्षा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शनिवार को चार मॉडल ट्रैफिक पोस्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया. इन पोस्ट में महिलाओं का पदस्थापन किया जाएगा. यहां महिलाएं ड्यूटी देंगी और क्विक रिस्पॉन्स दे सकेंगी. ऐसे 54 मॉडल ट्रैफिक पोस्ट की स्थापना की जानी है. एक अन्य महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन मॉडल ट्रैफिक पोस्ट में महिलाएं ही कार्य कर रही हैं। महिलाएं आज सभी क्षेत्रों में आगे बढ़कर काम कर रही हैं.

CM नीतीश ने दिया महिला दिवस की बधाई

इससे पहले मुख्यमंत्री ने जदयू कार्यालय में नारी शक्ति सम्मेलन का उद्घाटन किया. जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित नारी शक्ति सम्मेलन में शामिल महिलाओं से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश एवं देश की महिलाओं को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें: पावर स्टार पवन सिंह और भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे इस दिन BJP में होंगे शामिल, यहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

इसे भी पढ़ें: Bihar : बारात जा रहे थे तीन दोस्त, रास्ते में मौत कर रही थी इंतजार, एक साथ उठी तीनों की अर्थी

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version