मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश, देखें तस्वीरें

पटना में लोक आस्था के महापर्व छठ में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में इसको लेकर पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन की टीम लगातार छठ घाटों की साफ सफाई और अन्य व्यवस्था कराने मे जुटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2023 7:52 PM
an image

पटना में लोक आस्था के महापर्व छठ में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में इसको लेकर पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन की टीम लगातार छठ घाटों की साफ सफाई और अन्य व्यवस्था कराने मे जुटी है.

इसी बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना के विभिन्न गंगा घाटों की निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने स्टीमर पर सवार होकर खुद सभी घाटों पर जा-जाकर जिला प्रशासन द्वारा छठ पर्व को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

सीएम के साथ विभिन्न विभागों के सभी बड़े अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान दीघा घाट से लेकर गायघाट तक गंगा घाटों को उन्होंने देखा. सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

आगामी 17 नवंबर से चार दिवसीय सूर्य उपासना के महापर्व छठ व्रत की शुरुआत हो रही है. 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ ही चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो जाएगा. 18 नवंबर को खरना पूजा होगी.

वहीं 19 नवंबर को भगवान सूर्य को संध्याकालीन अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि 20 नवंबर को प्रातकालीन अर्घ्य दिया जाएगा. पटना जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही खतरनाक घाटों की सूची जारी की जाएगी, जहां छठ व्रतियों के जाने पर मनाही होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version