Children Day 2023: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का आज जन्मदिन है. इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका कारण है कि इन्हें बच्चों से काफी प्यार था और बच्चे इन्हें चाचा कहकर भी बुलाते थे. देश के पहले प्रधानमंत्री का जन्म आज ही के दिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था. कहते है कि नेहरू ने देश की राजनीति को नई दिशा दी थी. उनके राजनीतिक जीवन को बिहार में एक नई दिशा मिली थी. बिहार के पटना के बांकीपुर में उन्होंने पहली बार कांग्रेस की सभा में उन्होंने भाग लिया था. इस दौरान कांग्रेस खुले मंच की राजनीति की ओर ध्यान दे रही थी. इस कारण वह कांग्रेस का हिस्सा बने थे. साल 1912 में पटना के बांकीपुर में वह बतौर प्रतिनिधि शामिल हुए थे. यहां से उन्होंने राजनीति में आगे का सफर तय किया था. इसके बाद वह देश के प्रधानमंत्री बने थे.
संबंधित खबर
और खबरें