मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों को बचायेंगे 21 हजार 554 कर्मी, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूची जारी
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने 21 हजार 554 कर्मियों को लगाया है. इन कर्मियों को प्रशिक्षण के बाद उनके काम का बंटवारा कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची में सभी कर्मियों की संख्या का विवरण दिया गया है.
By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2022 9:26 AM
मुजफ्फरपुर. बच्चों को चमकी बुखार से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों के 21,554 कर्मियों को लगाया है. प्रशिक्षण के बाद उनके काम का बंटवारा कर दिया गया है. इनमें डॉक्टर, एएनएम, आशा, शिक्षक, जीविका सहित अन्य विभागों के कर्मी शामिल हैं. जिले में एइएस से बच्चों का बचाव हो और बीमारी हो जाये, तो उसका तुरंत इलाज किया जाये, इसके लिए इतनी बड़ी संख्या में कर्मियों को लगाया गया है. इसमें सबसे अधिक शिक्षक हैं, जो स्कूलों में बच्चों को एइएस से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची में सभी कर्मियों की संख्या का विवरण दिया गया है.
बच्चों में एइएस का लक्षण दिखे, तो करें फोन
स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को एइएस के त्वरित इलाज के लिए विभिन्न प्रखंडों के अस्पतालों का नंबर जारी किया है. इन नंबरों पर 24 घंटे परामर्श व इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यदि कोई बच्चा चमकी या बुखार से पीड़ित होता है तो अभिभावक इन नंबरों पर फोन करें. उन्हें तुरंत इलाज की सुविधा मिलेगी.