नहाने गए थे बच्चे, लौटे नहीं घर, बरुराज में दो मासूमों की दर्दनाक मौत

Muzaffarpur: बिहार के बरुराज थाना क्षेत्र के महमदा मकोड़ी टोला में पोखर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. प्रशासन ने मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.

By Nishant Kumar | July 15, 2025 9:12 PM
an image

Muzaffarpur: बरुराज थाना क्षेत्र के महमदा मकोड़ी टोला गांव में मंगलवार की दोपहर में पोखर में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों बच्चों की पहचान महमदा मकोड़ी टोला निवासी धर्मेंद्र राम के छह वर्षीय पुत्र अंश राज और गरीब राम की सात वर्षीय पुत्री अंजलि कुमारी के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचे बरुराज थाना के दारोगा जग्गू बिंद ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुखिया मनोज कुमार सिंह ने घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की. उन्होंने अंचलाधिकारी से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. जिला पार्षद पूनम देवी ने घटना पर दुःख  जताया है.

क्या है पूरा मामला ? 

जानकारी के अनुसार गांव में ही एक छोटा सा पोखर है. मंगलवार की दोपहर में दोनों बच्चे पोखर में नहाने के लिए उतर गये. नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये और डूब गये. काफी दे र तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की. तब पता चला कि बच्चों को पोखर में जाते देखा गया है. ग्रामीण पोखर में उतरकर बच्चों को ढूंढ़ने लगे तो  दोनों का शव पोखर में मिला. 

Also read: सोशल मीडिया पर चुनावी लड़ाई लड़ रहे हैं भाजपा तीन हजार पेशेवर व कार्यकर्ता

परिजनों में मचा चीख-पुकार 

इसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. बच्चों की मां और परिवार के अन्य सदस्य चित्कार मारकर रोने लगे. पोखर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची बरुराज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  अंचलाधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद दोनों पीड़ित परिवारों को नियमानुकुल मुआवजा प्रदान किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version