यूसुफ पठान ने विदेश दौरे पर जाने से किया इंकार तो भड़के चिराग पासवान, बोले- यह ठीक नहीं…

बिहार: सोमवार को मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विदेश दौरे पर जाने से यूसुफ पठान के इंकार करने पर कहा कि अगर उनको कोई दिक्कत है, तो इस पर बैठकर चर्चा की जा सकती है. राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीति करना ठीक नहीं है.

By Prashant Tiwari | May 19, 2025 5:47 PM
an image

बिहार के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. सीएम से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चिराग ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान पर काफी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर यूसुफ पठान को कोई दिक्कत है, तो इस पर बैठकर चर्चा की जा सकती है. लेकिन, दुनिया के सामने इस तरह की बातों को उजागर करना मुझे नहीं लगता कि यह देशहित में है.

पठान ने प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने से किया था इंकार

भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मामले में बेनकाब करने के लिए कई देशों में सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को भेजने का फैसला किया है. इन प्रतिनिधिमंडलों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टियों के नेताओं को भी शामिल किया गया है. सरकार ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को भी शामिल किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं होंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में मुख्यमंत्री के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: चिराग 

इस दौरान जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल किया तो चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए बिहार में कोई वैकेंसी नहीं है. बिहार में मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए बिहार में चुनाव लड़ेगी और चुनाव के बाद जीत दर्ज कर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से नीतीश कुमार ही आगामी विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे.

इसे भी पढ़ें: Patna: यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ पीएमसीएच के डॉक्टरों ने की मारपीट, अधीक्षक के कमरे में बनाया बंधक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version