बाल-बाल बचे चिराग पासवान, क्रैश हो सकता था हेलीकॉप्टर
एलजेपी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के मोहद्दीनगर में हेलीपैड के पास क्रैश हो सकता था. लेकिन यह हादसा टल गया
By Anand Shekhar | May 9, 2024 6:44 PM
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो सकता था. उनका हेलीकॉप्टर हेलिपैड पर क्रैश होने से बाल-बाल बच गया. दरअसल, चिराग पासवान प्रदेश भर में घूम-घूमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो गुरुवार को उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के मोहद्दीनगर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर ट्रैक से नीचे उतर गया और जमीन में धंस गया. हालांकि इस दौरान कोई भी हादसा होने से टल गया. इसकी तस्वीर सामने आई है.
Bihar | LJP National President Chirag Paswan's helicopter narrowly avoided a crash near the helipad in Mohaddi Nagar of Ujiarpur Lok Sabha constituency.
बता दें कि उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए की तरफ से भाजपा के नित्यानंद राय चुनावी मैदान में हैं. जिनके पक्ष में वो मोहद्दीनगर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उनके हेलिकॉप्टर के लैंड करने के लिए हेलीपैड बनाया गया था. लेकिन यहां बने हेलीपैड पर उनका हेलिकॉप्टर ट्रैक से नीचे चला गया.
बारिश की वजह से गीली थी मिट्टी
बताया जा रहा है कि कच्ची जमीन पर ईंटों से हेलीपैड बनाया गया था. वहीं बारिश की वजह से उसके चारों पर मिट्टी गीली हो गई थी और कीचड़ जम गया था. हेलीपैड के आसपास की मिट्टी नहीं सूखने की वजह से हेलिकॉप्टर जब वहां पहुंचा तो उसका पहिया उसमें धंस गया. हालांकि इस दौरान कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस हादसे की तस्वीर चिराग पासवान के कार्यालय की ओर से जारी की गई है.