Video: Mahakumbh पहुंचे चिराग पासवान, संगम में लगाई आस्था की डुबकी, CM योगी को लेकर कही ये बात

Mahakumbh: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शनिवार को महाकुंभ में शामिल होने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे. उनके साथ उनकी मां, बहन और जीजा भी मौजूद थे.

By Prashant Tiwari | February 15, 2025 4:59 PM
an image

केंद्रीय  खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान शनिवार को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां उनके साथ उनके परिवार के लोग मौजूद थे. संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद मीडिया से बात करते हुए चिराग ने मुख्यमंत्री योगी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महाकुंभ के पूरे इंतजाम की खुद निगरानी कर रहे हैं. ऐसे में किसी को भी तकलीफ नहीं हो रही है.

संगम में स्नान करने की इच्छा पूरी हुई: चिराग 

संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद चिराग ने कहा कि मैं पूरी श्रद्धा के साथ पूरे परिवार के साथ आया हूं. लंबे समय से मन में ये था कि महाकुंभ में जाकर हम लोग भी स्नान करें. यूपी सरकार ने बेहतरीन व्यवस्था किया है. इस वजह से आम से लेकर खास सभी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है. मेले में तैनात कर्मचारी भी लोगों की पूरी तरह से मदद कर रहे हैं. जिससे की यह महाकुंभ और भी खुबसूरत हो गया है. 

इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन आसान नहीं: केंद्रीय मंत्री

वहीं, जब मीडिया वालों ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर चिराग से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन कोई आसान काम नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से इंतजाम किया है वह तारीफ के काबिल है. मैं दुआ करता हूं कि जो लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर महाकुंभ में आए हैं उनकी इच्छाएं पूरी हो. 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने किया कंफर्म, नीतीश कुमार ही होंगे सीएम! पटना पहुंचकर PM मोदी के मंत्री का ऐलान  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version