बिहार के लिए क्या कर रहे पीएम मोदी चिराग ने बताया, बोले- वो वादों को पूरा करने की गारंटी

PM Modi Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पीएम मोदी बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने हमेशा बिहार को प्राथमिकता दी.

By Paritosh Shahi | February 23, 2025 8:06 PM
an image

PM Modi Chirag Paswan Video: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में जो भी वादे बिहार के लिए किए थे, एक-एक कर उन वादों को पूरा करने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी वादों को पूरा करने की गारंटी हैं. उन्होंने कहा कि कुछ ही दिन पूर्व बिहार के दरभंगा में प्रदेश के लिए एक और एम्स दिया गया. चिराग पासवान ने कहा कि आधारभूत संरचनाओं से लेकर विकास को लेकर, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में या अलग-अलग परियोजनाओं को पूरा करने की कड़ी में ही सोमवार को पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं. उस कार्यक्रम में हम सब भी रहेंगे. यह दर्शाता है कि किस तरह से बिहार का विकास पीएम मोदी की प्राथमिकता में है. चिराग पासवान ने कहा कि इस बार के बजट में भी हम लोगों ने देखा है कि बिहार के लिए कई घोषणाएं की गई. यह उन वादों को पूरा करती है जिसमें उन्होंने बिहार को विकसित बनाने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की बात हो या पटना आईआईटी में सीट बढ़ाने की, बाढ़ समस्या के निदान हो या कोसी की त्रासदी की बात हो, इन तमाम चीजों की बात वित्त मंत्री द्वारा बजट में की गई. मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा इस बात को दर्शाती है कि बिहार पीएम मोदी की प्राथमिकता में है. देखें Video:

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version