चिराग पासवान बोले- बीजेपी के साथ गठबंधन है और रहेगा, लेकिन भाजपा की यह ख्वाहिश कभी नहीं होगी पूरी

Bihar news: पटना में लोजपा (R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने केक काटकर एलजेपी का 23 वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि लोजपा का गठबंधन बीजेपी के साथ है और रहेगा. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2022 6:48 PM
an image

Bihar Politics: बिहार की राजधानी पटना में लोजपा (R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने केक काटकर एलजेपी का 23 वां स्थापना दिवस मनाया. उस मौके पर चिराग पासवान काफी खुश नजर आए. उनके साथ पार्टी के दर्जनों वरीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर चिराग पासवान ने दिल खोलकर अपनी बातें मीडिया के सामने रखी. उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि बीजेपी के साथ उनका गठबंधन है और रहेगा. लेकिन पार्टी के विलय जैसी कोई बात नहीं है. यह पार्टी गरीबों और वंचितों की पार्टी है. बिहार में लोजपा का अपना अलग वजूद है.

कुढ़नी विधानसभा में बीजेपी के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार

चिराग पासवान से जब पत्रकारों ने कुढ़नी विधानसभा में बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे कुढ़नी विधानसभा में चुनाव प्रचार को लेकर विशेष आग्रह किया है. उन्होंने अपने प्रदेश अध्यक्ष से इस मुद्दे पर बातचीत की, जिसके बाद प्रचार कार्यक्रम बनाने के लिए कहा गया है. चिराग पासवान ने कहा कि वे कुढ़नी में बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता के पक्ष में प्रचार करेने के लिए जाएंगे.

Also Read: पटना में शादियों की शॉपिंग के लिए ये मार्केट हैं बेस्ट, किफायती दर पर खरीदें ब्रांडेड कपड़े व ज्वेलरी
नीतीश कुमार को लेकर दिया यह बयान

वहीं, जब पत्रकारों ने चिराग से नीतीश कुमार के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आज हर घर जाकर कार्यकर्ताओं से मिलने का प्लान बना रहे हैं. अगर सीएम ने अपने पहले कार्यकाल में बिहार के विकास के लिए और युवाओं के लिए कार्य किया होता, तो यह नौबत यहां तक पहुंचता ही नहीं.

Also Read: तेजस्वी यादव बोले- ‘फल्गु नदी को माता सीता ने दिया था श्राप, CM नीतीश कुमार ने किया श्राप मुक्त’
बीजेपी में विलय जैसी कोई बात नहीं

बीजेपी में विलय को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा का गठबंधन बीजेपी के साथ है और रहेगा. लेकिन पार्टी की विलय जैसी कोई बात नहीं है. चिराग ने पार्टी के विलय वाली बात को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता स्व. रामविलास पासवान ने अपनी 52 साल की लंबी राजनीति में देश के 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है. केंद्र के कई विभागों में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. उन्होंने सिर्फ एक समुदाय नहीं बल्कि सभी धर्म, जाति, गरीब, सोशित-वंचित वर्ग के लोगों के लिए काम किया है. यह पार्टी गरीबों की पार्टी है. इसलिए पार्टी के स्थापना दिवस पर वे प्रण लेते हैं कि हम उनके बताए रास्तों पर हमेशा चलने का काम करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version