चिराग के साथ सेल्फी लेने के लिए समर्थकों ने तोड़ा बेरिकेडिंग, खतरे में पड़ी केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा
Gaya : गया में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान चिराग पासवान के समर्थकों ने उनकी सुरक्षा में लगे बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी की वजह से कोई हादसा नहीं हुआ.
By Prashant Tiwari | March 25, 2025 7:48 PM
Gaya, अरविंद कुमार सिंह : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सोमवार को गया जिले के बोधगया विधानसभा के फतेहपुर पहुंचे. यहां उन्होंने लोजपा आर की जन संकल्प सह मिलन समारोह को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा उस वक्त खरते में पड़ गई जब उनके समर्थकों ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. हालांकि मंच के करीब मौजूद अधिकारियों ने मामले को संभाल लिया. वहीं, चिराग ने भी अपने समर्थकों को निराश नहीं किया. उपस्थित जनसमूह से हाथ मिलाया.इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को खूब सेल्फी दी.
‘आप हमारा साथ दो मैं विकसित बिहार दूंगा’ : चिराग
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 में भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने का विजन है. वहीं उनका विजन है कि देश में बिहार 2047 में सबसे विकसित राज्य बनें..ऐसे में आप हमें साथ और सहयोग दो मैं आपको विकसित बिहार दूंगा. मेरी पार्टी का नारा है बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट.
रामविलास पासवान का लड़का झुकेगा नहीं : केंद्रीय मंत्री
वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए बिना किसी का नाम लिए उन्होंने अपने चाचा व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें और उनकी पार्टी को खत्म करने का प्रयास किया गया. लेकिन आपके साथ और सहयोग से मैं आगे बढ़ रहा हूं. मैं न ही किसी के आगे झुका हूं, ना झुकूंगा. चिराग पासवान रामविलास पासवान जी जैसे शेर का बेटा है. वह किसी से नहीं डरता हैं. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार बिहार की जनता के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रहें हैं. 2025 में बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए पुनः एनडीए की सरकार बनाएं. बिहार के बेहतरी के लिए एनडीए सरकार जरूरी है.
हालांकि कार्यक्रम के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब चिराग की सुरक्षा खतरे में पड़ गई. दरअसल, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चिराग पासवान दोपहर में पहुंचे. उनके पहुंचते ही समर्थक उनकी एक झलक पाने एवं सेल्फी लेने के लिए बेकाबू हो गये. भीड़ के कारण मंच के पास बनी बेरिकेडिंग टूट गयी. वहीं चिराग ने भी अपने समर्थकों को निराश नहीं किया. वहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाया. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को खुब सेल्फी भी दी.