सड़क दुर्घटना में घायल युवक के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचे चिराग, बीच सड़क पर गाड़ी रोकी और फिर…
Chirag Paswan: चिराग पासवान ने फिर मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक युवक की मदद की है. सड़क दुर्घटना में घायल शख्स को उन्होंने समय पर अस्पताल पहुंचाया, जिस वजह से उस युवक की जान बच सकी.
By Abhinandan Pandey | November 28, 2024 2:15 PM
Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपनी शार्प पॉलिटिक्स के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. वे अपनी ईमानदारी और बेसहारा की मदद करने को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक युवक की मदद की है. बता दें कि सड़क दुर्घटना में घायल उस शख्स को उन्होंने समय पर अस्पताल पहुंचाया, जिस वजह से उस युवक की जान बच सकी.
निजी कार्यक्रम से पटना लौट रहे थे चिराग
जानकारी के मुताबिक, चिराग पासवान एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया गए थे. गया से पटना आने के दौरान नौबतपुर के वीरपुर गांव के आसपास एक लड़का एक्सीडेंट के बाद सड़क पर गिरा था. घायल युवक को देखते ही केंद्रीय मंत्री ने अपनी गाड़ी रोकी. उन्होंने अपने साथ चल रहे लोगों की मदद से युवक को उठाया और गाड़ी में बिठाकर अस्पताल भेज दिया.
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
एक्सीडेंट में घायल हुए युवक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें चिराग पासवान मदद करते . घटना 27 नवंबर की रात लगभग 9 बजे की है, जब घायल को देखते ही केंद्रीय मंत्री ने अपनी गाड़ी रोक दी और गाड़ी से उतरकर उनकी मदद की.
चिराग पासवान ने घायल युवक को अपने काफिले की एक गाड़ी में बैठाया और अपने एक सहयोगी को भी उसके साथ भेजा. चिराग ने घायल से उसके परिजनों के मोबाइल नंबर और पता लेकर उन्हें घटना की सूचना दी. साथ ही थाने में भी फोन करने को कहा.