हाजीपुर में चौकीदार की पिटाई मामला पकड़ा तूल, संघ के आक्रोश पर SP ने दिया जांच का आदेश

हाजीपुर में राजापाकर थाने के चौकीदार की पिटाई का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है. बिहार चौकीदार-दफादार संघ ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति दर्ज करायी है. इसके बाद SP ने पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है.

By Radheshyam Kushwaha | January 30, 2023 11:47 AM
an image

पटना. बिहार के वैशाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. राजापाकर थाने के चौकीदार की पिटाई मामले में एसपी ने जांच का आदेश दिया है. एसपी के निर्देश के बाद महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी सदर अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि जांच करने के बाद ही थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार जिले के राजापाकड़ थानेदार ने ड्यूटी के दौरान एक चौकीदार की पिटाई कर दी. जिससे चौकादीर जख्मी हो गया जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की सूचना जब पप्पू यादव को मिली तो चौकीदार रघुनाथ पासवान से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे. पप्पू यादव ने अस्पताल पहुंचकर घायल चौकीदार का हाल जाना. इसके साथ ही चौकीदार के परिजनों को पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की.

जांच के बाद थानेदार पर होगी कार्रवाई

वैशाली एसपी मनीष के आदेश के बाद महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी मामलें की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने सदर अस्पताल पहुंच कर पीड़ित चौकीदार से पूछताछ की. इस दौरान SDPO पूनम केसरी ने बताया कि बीते 27 जनवरी को थाना क्षेत्र में शराब बरामद हुआ है. सरकार की प्रायोरिटी और जीरो टॉलरेंस से लेकर शराब के खिलाफ छापेमारी कर रही हैं. निचले स्तर के अधिकारी से लेकर ऊपर तक कि जबाबदेही होती हैं. जिसमें चौकीदार ग्राउंड प्रश्न होती हैं. इसको लेकर चौकीदार और थाना प्रभारी के बीच क्या हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट एसपी को सौंपी जाएगी. जिसके बाद कार्रवाई की जा सकती है.

Also Read: पहली बार 1917 में कोलकाता से रेलगाड़ी की सफर कर पटना पहुंचे थे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जानें बापू की यादें
चौकीदार संघ ने जताया आक्रोश

इधर, परिजनों ने बताया कि 27 जनवरी को जिले के राजापाकड़ थाना क्षेत्र में बरियारपुर गांव निवासी 55 वर्षिय चौकीदार रघुनाथ पासवान को राजापाकड़ थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह द्वारा शराब छापेमारी के दौरान गौसपुर गांव में पिटाई कर दी थी. जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा चौकीदार के परिवार को सूचना दी थी, जिसके बाद घायल चौकीदार को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया जहां पर फिलहाल इलाज चल रहा है. चौकीदार द्वारा SC-ST थाने में थाना प्रभारी के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है. लेकिन अभीतक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. जिसको लेकर चौकीदार संघ में आक्रोश है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version