छठ महापर्व को लेकर चुनरी प्रिंट व कॉटन साड़ियों की सबसे अधिक हो रही बिक्री, सूप-दउरा की सजीं दुकानें

chhath puja 2021: पूजन सामग्रियों के कारोबारी राजीव कुमार व गनौरी प्रसाद ने बताया कि पूजन सामग्रियों के दामों में 40 प्रतिशत तक उछाल हुआ है. इस बार दुर्गा पूजा से पूजन सामग्रियों के दामों में हुई वृद्धि अब तक बरकरार है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2021 11:19 AM
an image

गया में लोक आस्था का महापर्व छठ इस बार आठ नवंबर को नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है. जैसे-जैसे पर्व नजदीक आने लगा है, बाजार में भी छठ पूजा को लेकर रौनक बढ़ने लगी है. छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में स्थायी दुकानों के अलावा सड़क किनारे पूजन सामग्रियों, साड़ियों, सूप-दउरा व छठ पूजा से जुड़े अन्य सामान की दर्जनों अस्थायी दुकानें भी लगायी गयी हैं. छठ व्रती व श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार छठ पूजन से जुड़े सामानों की इन दुकानों से खरीदारी कर रहे हैं.

शनिवार को साड़ी की दुकानों, सूप-दउरा की दुकानों व पूजन सामग्रियों की दुकानों से इन खरीदारी को लेकर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की आवाजाही होती रही. चुनरी प्रिंट साड़ियां व कॉटन साड़ियां इस बार भी छठ व्रतियों की पहली पसंद बनने के कारण इसकी सबसे अधिक बिक्री हो रही है. कारोबारियों की मानें, तो महंगाई की मार छठ पूजा पर भी पड़ने के कारण अधिकतर श्रद्धालु जरूरत से भी कम सामान की खरीदारी कर रहे हैं.

साड़ी व धोती के कारोबारी महेंद्र मोर ने बताया कि कपड़ों के दामों में वृद्धि होने के कारण साड़ियों के दामों में भी 20 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. पूजन सामग्रियों के कारोबारी राजीव कुमार व गनौरी प्रसाद ने बताया कि पूजन सामग्रियों के दामों में 40 प्रतिशत तक उछाल हुआ है. इस बार दुर्गा पूजा से पूजन सामग्रियों के दामों में हुई वृद्धि अब तक बरकरार है.

इन दामों में बिक रहे है सूप, दउरा और साड़ियां

सूप व दउरा के कारोबारी मुकेश कुमार ने बताया कि बाजार में अलग अलग साइज के अनुसार सूप 90 से 120 रुपये प्रति पीस व दउरा 100 से 130 रुपये प्रति पीस की दर से बेचे जा रहे हैं. वहीं, कॉटन साड़ियां 400 से 800 रुपये पीस, चुनरी प्रिंट साड़ियां 800 से 1000 रुपये पीस, सिंथेटिक साड़ियां 1500 से 2000 रुपये पीस, डिजाइनर साड़ियां 3000 से 4000 रुपये पीस, सिल्क साड़ियां 5000 से 6000 रुपये पीस, फैंसी साड़ियां 2000 से 4000 रुपये पीस, धोती 200 से 400 रुपये पीस मिल रहे है.

Also Read: आठ नवंबर तक छठ पर्व को लेकर तैयारियां पूरी करने का सख्त निर्देश, दो दिनों में तैयार हो जाएंगे पटना के सभी घाट

नगर प्रखंड की धनसीर पंचायत के विशुनगंज स्थित यमुने नदी किनारे छठ घाट की साफ-सफाई नवयुवक किशोर क्लब के सदस्यों ने की. इस संबंध में युवा नेता रंजीत कुशवाहा ने बताया कि कई वर्षों से नवयुवक किशोर क्लब के सदस्यों द्वारा घाट की सफाई की जाती है. उन्होंने बताया कि घाट कर हर साल की तरह इस साल भी चाय, शरबत, गाड़ी पार्किंग व व्रतियों के बीच फल की वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आठ नवंबर को सांसद विजय मांझी छठ घाट का निरीक्षण करेंगे.

इस मौके पर ज्ञाननंद कुमार, सुरेंद्र पाल, प्रमोद प्रसाद, छोटे लाल पंडित, अनूप कुमार, अजय कुमार गुप्ता, अभय पंडित, विक्की कुमार, पिंटू कुमार, रविप्रकाश कुमार, धनंजय कुमार, शंकर कुमार, रोशन कुमार, संदीप कुमार, रविशंकर कुमार, रोशन कुमार निराला, गोलू कुमार, नीतीश कुमार, हिमांशु कुमार, युगेश कुमार, रौकी कुमार, शिव शंकर कुमार व अाजाद कुमार शामिल थे.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version