15 हजार की रिश्वत लेते हुए धराया पटना के शिक्षा पदाधिकारी का कलर्क, टीम ने मौके पर दबोचा
बिहार : जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने निगरानी विभाग को बताया कि शिक्षा पदाधिकारी का कलर्क गुजय कुमार एक जरूरी काम के लिए 15 हजार रुपए की मांग कर रहा है. जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मामले की पुष्टि की. इसके बाद आरोपी को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया.
By Prashant Tiwari | April 8, 2025 4:05 PM
बिहार सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला राजधानी पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सामने आया है. यहां काम करने के बदले में DEO का कलर्क 15 हजार रूपये का रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
काम के बदले पैसे की मांग कर रहा था कलर्क
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने निगरानी विभाग को बताया कि शिक्षा पदाधिकारी का कलर्क गुजय कुमार एक जरूरी काम के लिए 15 हजार रुपए की मांग कर रहा है. शिकायत की पुष्टि होने के बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही गुजय ने पैसे लिए, टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया.