कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश ने खोला खजाना, 50 हजार करोड़ की 146 परियोजनाओं को दी मंजूरी

CM Nitish: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 3 मार्च को बिहार विधानसभा में पेश होने वाले बजट से पहले मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई और इसमें 146 परियोजनाओं को मंजूरी दी.

By Prashant Tiwari | February 25, 2025 6:08 PM
an image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई. मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगाई गई. कैबिनेट की बैठक में प्रगति यात्रा के दौरान दक्षिण बिहार के जिलों में की गई घोषणाओं से संबंधित कुल 120 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई.

50 हजार करोड़ की 310 परियोजनाओं पर लगी मुहर

दक्षिण बिहार के घोषणाओं से संबंधित 123 योजनाओं की विभाग स्तर से पूर्व में ही स्वीकृति दी जा चुकी है. इन योजनाओं की कुल राशि 30 हजार करोड़ रूपये है. इसके पूर्व उत्तर बिहार की कुल 187 योजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति पिछली कैबिनेट की बैठक में दी जा चुकी है. इस प्रकार मुख्यमंत्रीम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए कुल 50 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा प्रदान कर दी गई है.

कैमूर, जहानाबाद समेत 5 जिलों में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी

कैबिनेट की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कैमूर, जहानाबाद, बांका, नवादा और औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 2000 करोड़ से ज्यादा पैसा रिलीज करने का आदेश दिया. बता दें कि इन सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का ऐलान मुख्यमंत्री ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version