Bihar Politics: विपक्ष के हर मुद्दे की हवा निकाल रहे सीएम नीतीश, चुनाव से पहले तेजस्वी और पीके की बढ़ा रहे मुश्किलें

Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने तीन दिन के अंदर दो बड़े फैसले लेकर बिहार में विपक्ष तगड़ा झटका दिया है. दरअसल, गुरुवार को राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर होने वाली भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा की थी. इसके बाद सरकार ने शनिवार को सामाजिक पेंशन में ढाई गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

By Prashant Tiwari | June 21, 2025 3:44 PM
an image

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जन सुराज के संयोजक जिन मुद्दों को आधार बनाकर बिहार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे थे. सीएम उनके हर मुद्दे की लगातार हवा निकाल रहे हैं. चाहे बिहार की सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की बात हो या सामाजिक पेंशन की राशि में बढ़ोत्तरी का मुद्दा. सीएम ने तीन दिन के भीतर ही इन दोनों मुद्दों को खत्म कर दिया है.

सामाजिक पेंशन में ढाई गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी का ऐलान

शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लोगों की बताया कि अब बिहार में  सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ा दी गई है. बुजुर्ग, दिव्यांगजन और विधवा महिलाओं को जो अब तक 400 रुपये पेंशन मिल रही थी, उसे बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति महीना कर दिया गया है. इससे दो दिन पहले ही सरकार ने बिहार में होने वाली सरकारी स्कूलों में नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा की थी. 

जुलाई 2025 से ही मिलेगी बढ़ी हुई राशि

मुख्यमंत्री ने एक्स पर बताया कि बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की जो राशि बढ़ाई गई है. उसका लाभ जुलाई 2025 से ही लोगों को मिलने लगेगा.  यानी कि चुनाव से पहले ही करीब 1.09 करोड़ लाभार्थियों के खाते में बढ़ी हुई पेंशन आने लगेगी. बता दें कि पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा पेंशन की राशि 1500 रुपये की जाएगी. वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज भी बुजुर्गों को हर महीने 2000 रुपये पेंशन देने का वादा कर चुकी है. ऐसे में सीएम नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में ढाई गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी के बाद तेजस्वी और पीके के वादों पर पानी फिर सकता है.  

नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती में लागू किया डोमिसाइल  

समाजिक पेंशन में बढोत्तीर के दो दिन पहले ही राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर होने वाली भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने की घोषणा की थी. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को बताया था कि लाइब्रेरियन, स्कूल क्लर्क और विद्यालय परिचारी के लगभग 15 हजार पदों पर होने वाली भर्ती में डोमिसाइल लागू किया गया है. यानी कि इन नौकरियों के लिए दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे. इस भर्ती में सिर्फ बिहार के युवाओं को ही मौका मिलेगा.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तेजस्वी डोमिसाइल को बना रहे थे मुद्दा 

बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव चुनाव से पहले ही बिहार में डोमिसाइल लागू करने का वादा कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि अगर चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह  बिहार की सरकारी नौकरियों में 100 फीसदी डोमिसाइल नीति लागू करेंगे. जिससे बिहार की सरकारी नौकरियों में सिर्फ बिहार के युवाओं को मौका मिलेगा. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार चुनाव जीतने के लिए पीएम मोदी बहा रहे पसीना, एयरपोर्ट से लेकर वंदे भारत तक की दी सौगात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version