422 करोड़ रुपये की लागत से बने डबल डेक फ्लाईओवर का सीएम नीतीश ने किया उद्धाटन, पटनावासियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्धाटन किया. इसके चालू होने के बाद से अशोक राजपथ, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय और पटना सायंस कॉलेज के क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव कम होने से छात्रों, मरीजों व्यवसाइयों को लाभ मिलेगा. पीएमसीएच जाने के लिए भी इस फ्लाइओवर से सीधे कनेक्टिविटी दी जाएगी.

By Prashant Tiwari | June 11, 2025 5:47 PM
an image

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के लोगों को 11 जून को डबल डेक फ्लाईओवर की सौगात दी. उन्होंने कारगिल चौक के पास आयोजित कार्यक्रम स्थल पर फीता काटकर इसका लोकार्पण किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने साइंस कॉलेज और साइंस कॉलेज से कारगिल चौक तक डबल डेक फ्लाईओवर का निरीक्षण भी किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने तीन करोड़ से ज्यादा की लागत से बने नवनिर्मित राजकीय उर्दू पुस्तकालय के नए भवन का भी उद्घाटन किया.  

2022 में बनना शुरू हुआ था डबल डेक फ्लाईओवर

बता दें कि मुख्यमंत्री ने इस डबल डेक फ्लाईओवर का कार्य प्रारंभ जनवरी, 2022 में हुआ था. इस पथ का निर्माण अशोक राजपथ के ऊपर दो लेयर (डेक) में किया गया है, जो गांधी मैदान के पास कारगिल चौक से प्रारंभ होकर पीएमसीएच होते हुए साइंस कॉलेज तक जाता है. कहा जा रहा है कि इस पथ के निर्माण से अशोक राजपथ में जाम की समस्या से निजात मिलेगी और ट्रैफिक को कंट्रोल करने में भी मदद मिलेगी.  

2 किलोमीटर लंबा है एलिवेटेड कॉरिडोर का ऊपरी डेक 

एलिवेटेड कॉरिडोर के ऊपरी डेक की लंबाई 2175.50 मीटर है जो गांधी मैदान से साइंस कॉलेज तक जाता है. यह गांधी मैदान से साइंस कॉलेज की तरफ जाने वाले यातायात के लिए है. नीचे के डेक की लंबाई 1449.30 मीटर है जो पटना कॉलेज से गांधी मैदान की तरफ बीएन कॉलेज मेन गेट तक आता है. नीचे के डेक पटना कॉलेज से गांधी मैदान की तरफ जाने वाले यातायात के लिए है. इस पथ के डेक की चौड़ाई 8.5 मीटर है. 

तीन लेयर में कर सकेंगे सफर

पटना के लोग तीन लेयर में यात्रा करेंगे. इसके तहत पटना कॉलेज मेन गेट से बीएन कॉलेज मेन गेट तक 1.45 किलोमीटर का निचला डेक और कारगिल चौक से पटना विश्वविद्यालय गेट (शताब्दी द्वार) समेत पटना साइंस कॉलेज तक 2.2 किलोमीटर का ऊपरी डेक तैयार हो गया है. सर्विस रोड का भी काम लगभग पूरा हो चुका है.

जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति

इस डबल डेकर फ्लाइओवर का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने 422 करोड़ की लागत से करवाया है. पटना का अशोक राजपथ अत्यधिक व्यस्त इलाकों में एक है. यहां जाम की समस्या बेहद पुरानी है. इस फ्लाइओवर के बनने से अब अशोक राजपथ में यातायात सुगम होगा. पटना विश्वविद्यालय से आगे जाने वाले करगिल चौक के पास ऊपरी डेक पर चढ़कर जा सकते हैं. गांधी मैदान की ओर आनेवाले लोग पटना कॉलेज के पास निचले डेक पर चढ़कर सीधे जाएंगे.

गांधी सेतु से आने-जाने वाले वाहनों को मिलेगा सुगम रास्ता

जो सर्विस रोड इस प्रोजेक्ट में बना है उसका इस्तेमाल फ्लाइओवर के नीचे के मुहल्ले में जाने वाले रास्ते के लिए लोग करेंगे. इस फ्लाइओवर की जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट के पास कनेक्टिविटी से गांधी सेतु और अन्य मार्गों से आने वाले वाहनों को एक सुगम वैकल्पिक रास्ता मिलेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

उर्दू पुस्तकालय के नए भवन का भी उद्घाटन

इसके बाद मुख्यमंत्री ने तीन करोड़ से ज्यादा की राशि से बने नवनिर्मित राजकीय उर्दू पुस्तकालय के नए भवन का भी उद्घाटन किया. पुस्तकालय के इस नए भवन के बन जाने से अब पाठकों एवं शोधकर्ताओं को और सहूलियत होगी. बता दें कि राजकीय उर्दू पुस्तकालय, पटना की स्थापना वर्ष 1938 में दो मंजिला भवन में हुई थी, जो अशोक राजपथ के खजांची रोड मोड़ के सामने स्थित है. यहां उर्दू लिपि के अतिरिक्त हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, फारसी एवं अरबी भाषा में भी किताबें मौजूद हैं. इस पुस्तकालय में लगभग 40 हजार पुस्तकें उपलब्ध हैं. 

इसे भी पढ़ें: ‘बेटा कुछ बना तो AK-47 से केक उड़ाया जाएगा’, लालू यादव का वीडियो शेयर कर जीतन राम मांझी ने कसा तंज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version