Home Badi Khabar आर ब्लॉक-दीघा सड़क का सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे उद्घाटन, इन तकनीकों से लैस बिहार की यह है पहली सड़क

आर ब्लॉक-दीघा सड़क का सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे उद्घाटन, इन तकनीकों से लैस बिहार की यह है पहली सड़क

0
आर ब्लॉक-दीघा सड़क का सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे उद्घाटन, इन तकनीकों से लैस बिहार की यह है पहली सड़क

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन सड़क का शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे उद्घाटन करेंगे.

वह दोपहर बाद राजगीर जायेंगे और वहां वेणुवन के नये भाग सहित घोड़ाकटोरा में नये पार्क का उद्घाटन करेंगे.

379.57 करोड़ रुपये से 21 महीने में पहले चरण में 6.3 किमी की लंबाई में बनी आर ब्लॉक-दीघा सड़क को मई तक गंगा पाथवे और जेपी सेतु से जोड़ने का लक्ष्य है.

इसके लिए एलिवेटेड रोड पर पहुंचने के लिए एप्रोच रोड बनाया जा रहा है. कोरोना काल में केवल 25 दिन काम बाधित रहा.

इस सड़क का बीएसआरडीसीएल के अधिकारियों ने गुरुवार शाम निरीक्षण किया.पथ निर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार गंगा पाथवे और जेपी सेतु से जोड़ने के लिए 1.3 किमी एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है.

इसके लिए रास्ते में एफसीआइ की 2.73 एकड़ जमीन है, जिसके हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है. जमीन मिलने के बाद दो-तीन महीने में एलिवेटेड रोड बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

इस सड़क का निर्माण होने के बाद जेपी सेतु और गंगा पाथवे से आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन जुड़ जायेगा. इसके बाद उत्तर बिहार से विधानसभा, सचिवालय सहित पटना जंक्शन पहुंचना आसान हो जायेगा.

ये रहेंगे मौजूद

उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय, विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, बीएसआरडीसीएल के एमडी पंकज कुमार और सीजीएम संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

वेणुवन के विस्तारीकरण का सीएम ने दिया था निर्देश

वेणुवन के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए अपने राजगीर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया था.

इसका सौंदर्यीकरण करते हुए कई सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ एक बड़े पार्क का रूप दिया गया है. वेणुवन के विस्तार का काम पिछले करीब डेढ़ साल से चल रहा था.

Posted by Ashish Jha

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version