Photos: सीएम नीतीश कुमार ने किया नालंदा खुला विश्वविद्यालय के नये भवन का उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को नालंदा जिला के बड़गांव में नालंदा खुला विश्वविद्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया. इस भवन का निर्माण 121 करोड़ रुपये से किया गया. 10 एकड़ में यूनिवर्सिटी के कैंपस का निर्माण कराया गया है.

By Anand Shekhar | August 29, 2023 5:53 PM
an image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नालंदा जिला अंतर्गत सिलाव अंचल स्थित बड़गांव में 121 करोड़ रुपये की लागत से बने नालंदा खुला विश्वविद्यालय के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया. नालंदा खुला विश्वविद्यालय का यह परिसर 10 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है.

इस नये भवन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कार्यालय के साथ-साथ सेमिनार, सम्मेलन एवं कार्यशाला आयोजित करने की सुविधायें उपलब्ध करायी गयी हैं. इसमें छात्रों एवं छात्राओं के लिये अलग-अलग छात्रावास तथा अतिथिशाला भी बनाये गये हैं. इससे विश्वविद्यालय में कला-संस्कृति एवं खेल – कूद आदि से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन में शामिल होने के लिये दूर से आने वाले विद्यार्थियों को रहने में सहूलियत होगी.

यहां अतिथियों के लिए 24 कमरों वाला गेस्ट हाउस भी बनाया गया है. इस सेमिनार एवं कार्यशालाओं में भाग लेने हेतु देश-विदेश से आने वाले विद्वानों को रहने में सुविधा होगी. यहां पत्रकारिता पाठ्यक्रम के छात्रों के अध्ययन के लिये स्टूडियो भी तैयार किया गया है. लाइब्रेरी और कम्प्यूटर लैब भी अलग-अलग तल पर बनाये गये हैं.

अभी नालंदा खुला विश्वविद्यालय में 105 पाठ्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इनमें से अनेक पाठ्यक्रम रोजगारोन्मुखी, व्यावसायिक एवं कौशल विकास से संबंधित हैं. अभी नालंदा खुला विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की कुल संख्या लगभग 1 लाख 20 हजार है.

उद्घाटन के बाद सीएम ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय के भवन का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय, एकेडमिक भवन, एडमिन भवन आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री को नालंदा खुला विश्वविद्यालय के नव निर्मित भवन में विद्यार्थियों के पठन-पाठन, उनके आवासन एवं अन्य उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी दी.

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां परीक्षा भवन की क्षमता 1500 विद्यार्थियों की है. उसका विस्तार करें और परीक्षा भवन को 2500 विद्यार्थियों की क्षमता के रुप में विकसित करें. इसका इस्तेमाल ऑडिटोरियम के रूप में भी हो सकेगा. इस विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति, प्रतिकुलपति प्रोफेसर, विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों के रहने के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रखें.

सीएम ने कहा कि यहां नालंदा खुला विश्वविद्यालय का काफी सुंदर एवं भव्य भवन बन गया है. बड़ी संख्या में यहां विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए हर प्रकार की बुनियादी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई हैं. बेहतर ढंग से इसका निर्माण हुआ है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां काफी जगह है. इसके एक हिस्से को विश्वविद्यालय के कॉन्सेप्ट के रुप में भी विकसित करें. एक तरफ खुला विश्वाविद्यालय के कॉन्सेप्ट पर विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे, वहीं इसके दूसरे हिस्से में विश्वविद्यालय की तर्ज पर भी विद्याथी शिक्षा ले सकेंगे.

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय का कामकाज पटना में छोटी-सी जगह से होता था लेकिन अब बड़गांव, नालंदा में इसके भवन का बड़े स्तर पर निर्माण करवाया गया है. हमने इसके लिए यहीं पर जगह देखी थी और अधिकारियों से कहा था कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय का निर्माण यहीं पर करवाइए.

सीएम नीतीश ने कहा कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय का भवन अब बहुत सुंदर बन गया है. अब बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं यहां पर अपना नामांकन करा सकते हैं. इस विश्वविद्यालय में राज्य के बाहर के भी छात्र-छात्राएं नामांकन कराते हैं इसीलिए हमने सलाह दी है कि अगर यहां पर आकर कोई पढ़ना चाहे तो उसके रहने-खाने और अन्य सुविधाओं आदि का भी पर्याप्त इंतजाम होना चाहिए. यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं के रहने के लिए बड़े-बड़े कमरों वाले भवनों का भी निर्माण करा दिया गया है. इससे बढ़िया ओपन यूनिवर्सिटी इस देश में कहीं भी देखने को नहीं मिलेगी. इसका निर्माण अपने आप में अद्भुत है.

सीएम ने कहा कि हमने वर्ष 2019 में इसका शिलान्यास किया था और आज ये बनकर तैयार हो गया है. आज हमने इसका उद्घाटन भी कर दिया है. अब जब यह बनकर तैयार हो गया है तो एक-दो दिन में पटना से यहां पर सारा कुछ शिफ्ट कर दिया जाएगा. अब नालंदा खुला विश्वविद्यालय का सारा काम यहीं से होगा. अगर जरूरत होगी तो इसका विस्तार भी किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version