Office Holiday-CM के निर्देश के बाद आज रजिस्ट्री ऑफिस में छुट्टी,चित्रगुप्त पूजा के लिए लिया गया ये फैसला

बिहार सरकार ने चित्रगुप्त पूजा के दिन आधिकारिक छुट्टी दे रखी थी. लेकिन, विभागीय निर्देश के बाद रजिस्ट्री ऑफिस को खोला जाना था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कायस्थों की भावना का आदर करते हुए छुट्टी को बरकरार रखने का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2022 11:09 AM
an image

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद गुरुवार को चित्रगुप्त पूजा के दिन राज्य के सभी निबंधन कार्यालयों में अवकाश रहेगा. इस संबंध में मद्य निषेध विभाग की ओर से अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गयी. इसके पहले विभागीय आदेश के अनुसार राज्य के सभी रजिस्ट्री ऑफिस गुरुवार को भी खुले रखे गये थे.

चित्रगुप्त पूजा के मौके पर यहां छुट्टी

बिहार सरकार ने चित्रगुप्त पूजा के दिन आधिकारिक छुट्टी दे रखी थी. लेकिन, विभागीय निर्देश के बाद रजिस्ट्री ऑफिस को खोला जाना था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कायस्थों की भावना का आदर करते हुए छुट्टी को बरकरार रखने का आदेश दिया है. इस मामले में बिहार धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य व पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया था कि चित्रगुप्त पूजन के दिन रजिस्ट्री ऑफिस बंद रखा जाये.क्योंकि रजिस्ट्री के कार्यालयों से अधिकतर कर्मी कायस्थ समाज से जुड़े हैं और कायस्थ समाज के लोग चित्रगुप्त पूजन के दिन पूजा करने के बाद कलम नहीं छूते हैं. ऐसे में चित्रगुप्त पूजा के दिन कार्यालय खुला रखने से समाज के लोगों को परेशानी होती.

पूरे अक्टूबर में 20 दिन बैंक बंद

वहीं, बता दें कि देश के राष्ट्रीय बैंकों में छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होती है. जिस प्रदेश में जो भी त्योहार होता है, उसके मुताबिक बैंक बंद रहते हैं. बिहार की बात करें तो दिवाली अभी कुछ दिन पहले गुजरा है और अब छठ आने वाला है.दिवाली की छुट्टी समाप्त होते ही छठ की छुट्टी शुरू हो जाती है. इस बार छठ में रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा की जाएगी. जबकि सोमवार की सुबह उदिप्त सूर्य की पूजा की जाएगी. यानी इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे. इस तरह अगर अक्टूबर माह से देखें तो पूरे माह में बिहार में बैंक लगभग कुल 20 दिनों तक बंद रहेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version