बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुंगेर में सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके साथ ही मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में 100 बिस्तरों वाले फील्ड अस्पताल और 32 बिस्तरों वाले शिशु गहन चिकित्सा इकाई के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया.
कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मुंगेर में बहुत पहले ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि जब अस्पताल निर्माण का कार्यक्रम उनके पास आया तो इसमें केवल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय ही लिखा हुआ था. जिसके बाद उन्होंने तुरंत अधिकारियों से बात कर इसमें अस्पताल जुड़वाया और फिर कॉलेज और अस्पताल दोनों को साथ करने का निर्देश दिया गया.
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मुंगेर पौराणिक जगह है. आप सभी सिर्फ पटना को मत याद रखिए. हम लोग तो यहां के बारे में बचपन से ही जानते हैं. यह इलाका कितना महत्वपूर्ण है, हम यहां कितना घूमते रहते हैं. उन्होंने कहा है कि जब से उन्हें मौका मिला है, तब से वह काम कर रहे हैं.
सीएम नीतीश ने इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर कहा कि एक बार हमने ललन बाबू से कहा कि अगर आप एमपी बनना चाहते हैं तो मुंगेर से बनिए. आपलोगों ने इन्हें एमपी बनाया हमें बहुत खुशी हुई. आगे भी सब दिन इनको एमपी बनाए रखिएगा.
सीएम ने इस दौरान विशेष राज्य के दर्जा को लेकर कहा कि केंद्र सरकार अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दे तो दो साल में गरीबी खत्म हो जाएगी. हम लोग इसके लिए विशेष अभियान चलाएंगे.
नीतीश कुमार ने इस दौरान जातीय आधारित गणना को लेकर कहा कि गणना की वजह से राज्य के लोगों की आर्थिक स्थिति का पता चल गया है. अपर कास्ट में भी कई लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं. अपर कास्ट, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति और जनजाति सभी लोगों के विकास के लिए बिहार सरकार काम कर रही है.
सीएम ने कहा कि हमने आरक्षण संशोधन विधेयक भी लाया. आरक्षण को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया है. राज्य सरकार सभी वर्ग के लोगों को रोजगार के लिए 2 लाख रुपये की मदद दे रही है.
वहीं, इस मौके पर राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि जल्द से जल्द इस अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा होगा और लोगों की सेवा की जाएगी. उन्होंने आगे कहा है कि जो देश में नहीं हुआ है, वह महागठबंधन की सरकार ने करके दिखाया है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट