Home Badi Khabar सीएम नीतीश कुमार ने जदयू सांसदों से सीएम आवास पर की मुलाकात, जानिए क्या हुई बातचीत…

सीएम नीतीश कुमार ने जदयू सांसदों से सीएम आवास पर की मुलाकात, जानिए क्या हुई बातचीत…

0
सीएम नीतीश कुमार ने जदयू सांसदों से सीएम आवास पर की मुलाकात, जानिए क्या हुई बातचीत…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को जदयू सांसदों से अलग-अलग मुलाकात कर उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जनसंपर्क तेज करने और संगठन की मजबूती के लिए काम करने का निर्देश दिया है. 1 अणे मार्ग में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने सांसदों से उनके क्षेत्र में हो रहे विकास के कामकाज की जानकारी ली. साथ ही सरकारी योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की. माना जा रहा है कि वर्तमान राजनीतिक हालातों पर भी मुख्यमंत्री ने सांसदों से बातचीत की और फीडबैक लिया.

लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुटने का निर्देश 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने सांसदों से मुलाकात में उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुट जाने को कहा है. सीएम ने सांसदों को निर्देश दिया कि वो सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों ओर योजनाओं के बारे में जनता को बताएं. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह करने में जुटी हुई है, सभी सांसद अपने कार्यकर्ता व समर्थकों द्वारा लोगों को भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर आश्वस्त करें. सीएम ने सांसदों से कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. सांसदों ने भी नीतीश कुमार को अपनी तरफ से भरोसा दिलाया कि वे चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार हैं.

मुख्यमंत्री अगले दो दिनों तक सांसदों से विस्तृत बातचीत करेंगे

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने वालों में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े, कटिहार लोकसभा से जदयू सांसद दुलाल चंद गोस्वामी, वाल्मीकि नगर से जदयू सांसद सुनील कुमार, जहानाबाद से जदयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी शामिल रहे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों से मिलकर उनका फीडबैक लिया था. फिलहाल लोकसभा में जदयू के 16 और राज्यसभा में पांच सदस्य हैं. इन सभी से मुख्यमंत्री अगले दो दिनों तक विस्तृत बातचीत करेंगे. वहीं शनिवार को भी नीतीश कुमार ने पार्टी के वरीय नेता वशिष्ठ नारायण सिंह व झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल से भी मुलाकात की थी.

Also Read: हमारे कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार हैं, नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद बोले जदयू सांसद दुलालचंद

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version