भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्मान और प्रेम एक बार फिर सामने आया. रविवार को अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने वाजपेई सरकार के दिनों को याद किया और अपना प्रेम जाहिर किया. नीतीश कुमार ने बताया कि उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाने में भी अटल बिहारी वाजपेयी की बड़ी भूमिका रही है. सीएम ने कहा कि वो मुझे बहुत मानते थे. उनके साथ मेरा रिश्ता काफी ज्यादा अच्छा रहा है. जब से हम सांसद रहे तब से ही उनसे मजबूत संबंध रहा है. जब उनकी (अटल बिहारी वाजपेयी) सरकार बनी तो मुझे मंत्रालय की जिम्मेवारी उन्होंने दी थी. वो मुझे कितना मानते थे. बिहार का मुख्यमंत्री बनाने में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनका जो मेरे प्रति प्रेम था, और उनके प्रति जो आदर का भाव मेरे अंदर है वो जीवन भर रहेगा. वो जबतक प्रधानमंत्री रहे तब तक किसी दूसरे धर्म के लोगों को भी कोई दिक्कत नहीं होती थी. नीतीश कुमार ने कहा कि वो बहुत अच्छे से सरकार चलाते थे. उनका काम काफी अच्छा होता था. मीटिंग में जब हम कुछ कहते थे तो तुरंत उसे स्वीकार करते थे. हर क्षेत्र में उन्होंने हमें मदद की है. उनके प्रति मेरा बहुत अधिक लगाव है.
Also Read: ‘मैं नाराज नहीं.. जदयू भी एकजुट’ I-N-D-I-A में पीएम उम्मीदवार को लेकर भी बोले नीतीश कुमार
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट