Bihar Budget 2025: बिहार विधानसभा में सोमवार को पेश बजट 2025-26 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस बजट में किसानों, उद्यमियों, युवाओं एवं महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है. इस साल बिहार का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का है. बिहार की विकास दर 14.5 प्रतिशत रही है.
बिहार बजट हमारे संकल्प को मजबूत करेगा: CM नीतीश
मुख्यमंत्री ने कहा, “बिहार बजट (2025-26) न्याय के साथ विकास के हमारे संकल्प को मजबूत करेगा. हमें पूर्ण विश्वास है कि राज्य सरकार अपने राजकोषीय संसाधनों के समुचित प्रबंधन से बिहार के आर्थिक विकास को गति देगी. सड़कों का चौड़ीकरण कर आवागमन की सुविधा को बेहतर किया जाएगा. युवाओं को रोजगार देने के हमारे प्रयास जारी रहेंगे. हम सरकारी नौकरी के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित हैं, इसके लिए वित्तीय संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी. शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि में हमारे प्रयास से हुए विकास को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रावधान बजट में किए गए हैं.”
हर जिले को फोर-लेन सड़क से जोड़ा जाएगा: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को समावेशी, तीव्र एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में बजट अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. जहां एक ओर हर जिले को फोर-लेन सड़क से जोड़ा जाएगा, वहीं राज्य के लोगों के लिए सस्ती एवं सुलभ वायु सेवा उपलब्ध कराने के लिए बजट में कई प्रावधान किए गए हैं. विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना से राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणात्मक सुधार आएगा. निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर रही है और इस बजट में इसके लिए कई नई नीतियों के साथ बड़े और महत्वपूर्ण नीतिगत सुधार किए गए हैं.
नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा बिहार: CM नीतीश कुमार
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर बजट में किसानों, उद्यमियों, युवाओं एवं महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है. यह एक संपूर्ण, समावेशी एवं विकास को बढ़ावा देने वाला बजट है. 23 जुलाई 2024 को केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद पेश किए गए बजट में बिहार को विशेष आर्थिक मदद दी गई थी. एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में बिहार की विभिन्न विकास योजनाओं तथा बिहार के लोगों के हितों का विशेष ध्यान रखा है.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सहायता तथा राज्य सरकार के बजटीय प्रावधानों से बिहार के विकास को और गति मिलेगी और राज्य नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर को सरकार ने दिया 1243 करोड़ का सौगात, सकरी नदी पर बनेगा पुल
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट