चुनाव से पहले महागठबंधन में शामिल होंगे CM नीतीश कुमार! RJD विधायक का दावा
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने वाले हैं.
By Prashant Tiwari | February 20, 2025 6:31 PM
बिहार में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा दावा किया है. गुरुवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए आरजेडी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी के साथ जाने वाले हैं. उन्होंने यह बयान एक सवाल के जवाब में दिया. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि कि नीतीश कुमार दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए हैं। इस पर राजद नेता का चौंकाने वाला बयान आया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ आने वाले हैं तो दिल्ली कैसे जाएंगे. वही भाई वीरेंद्र के इस बयान पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है और आरजेडी विधायक को हंसी का पात्र बताया है.
राजनीति में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता: भाई वीरेंद्र
बता दें कि जनवरी के महीने में भाई वीरेंद्र ने एक बार कहा था कि राजनीति में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता है. नीतीश कुमार आना चाहते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा. विधानसभा में सामने आने पर उन्होंने नीतीश कुमार से साफ कह दिया था कि इधर आ जाइए. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जनवरी महीने में कहा था कि नीतीश कुमार अगर बीजेपी को छोड़कर इधर आते हैं तो उनके साथ मिलकर काम करेंगे.
लालू यादव ने भी दिया था ऐसा ही बयान
यह पहली बार नहीं है जब आरजेडी नेताओं ने ऐसा बयान दिया है. इससे पहले खुद राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा था कि नीतीश अगर उनके साथ आते हैं उनका स्वागत किया जाएगा. हालांकि तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए आरजेडी के दरवाजे बंद हैं. नीतीश कुमार भी कई बार कह चुके हैं कि अब इधर उधर नहीं जाएंगे, पुराने साथ बीजेपी के साथ ही रहेंगे.
रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए JDU के दिग्गज
बताते चलें कि रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में जदयू से मंत्री ललन सिंह और राज्यसभा सांसद संजय झा मौजूद थे. दिल्ली के नए सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार को नौवें सीएम के रूप में शपथ लिया. इसे लेकर बड़ा समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.
आरजेडी विधायक के इस दावे पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता सुमित शशांक ने कहा कि गैंग्स ऑफ राष्ट्रीय जनता दल के नेता फालतू की बयानबाजी कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार कही नहीं जा रहे हैं. ऐसे बयान देकर आरजेडी विधायक मीडिया में बने रहना चाहते हैं.