Bihar Pension Yojana: सीएम नीतीश आज ट्रांसफर करेंगे 1227 करोड़ रुपये, पेंशनधारियों को मिलेगा मुफ्त इलाज का भी लाभ
Bihar Pension Yojana: बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत आज एक करोड़ 11 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के लिए बड़ी सौगात है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1227 करोड़ रुपये की बढ़ी हुई पेंशन राशि खातों में ट्रांसफर करेंगे. इसके साथ ही सभी पेंशनधारियों को मुफ्त इलाज और आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी दी जाएगी.
By Abhinandan Pandey | July 11, 2025 7:26 AM
Bihar Pension Yojana: बिहार में शुक्रवार का दिन सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए ऐतिहासिक बनेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्य के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में कुल 1227.27 करोड़ रुपये की पेंशन राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए ट्रांसफर करेंगे. खास बात यह है कि पहली बार लाभार्थियों को बढ़ी हुई दर 1100 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन मिलने वाली है. सरकार ने हाल ही में दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति महीना कर दी थी. इस फैसले का लाभ आज सीधे तौर पर राज्य के जरूरतमंद तबकों को मिला है.
मुफ्त इलाज और आयुष्मान कार्ड की भी सौगात
पेंशन के साथ अब लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुरक्षा का भी लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी पेंशनधारियों को आयुष्मान कार्ड भी मुहैया कराया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें उचित और नि:शुल्क इलाज मिल सके.
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम चाहते हैं कि आप सभी स्वस्थ एवं सुखी रहें. इसी उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि पेंशनधारियों को इलाज की सुविधा और आयुष्मान कार्ड दोनों दिए जाएं.”
‘हर तबके को हक और सम्मान’- नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री ने इस अवसर को राज्य की सामाजिक प्रतिबद्धता के रूप में दर्शाया. उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को उनका हक और सम्मान दिलाना सरकार की प्राथमिकता रही है. उन्होंने लिखा, “11 जुलाई का दिन राज्य की बड़ी आबादी के लिए खुशी का दिन है. हमने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है, और अब वह राशि आपके खाते में ट्रांसफर हो रही है.”
राज्य में समाज के हर वर्ग और हर तबके के लोगों को उनका पूरा हक और सम्मान मिले, ये शुरू से ही हमारी प्राथमिकता रही है।
कल का दिन राज्य की एक बड़ी आबादी के लिए अत्यंत खुशी का दिन है। आपको पता है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दी गई है और कल राज्य…
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.