PM मोदी से कम नहीं है CM नीतीश की सिक्योरिटी, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं 200 कमांडो

Bihar: CM नीतीश कुमार को जेड प्लस श्रेणी एवं एएसएल की सुरक्षा प्राप्त है. इसके साथ ही इन्हें बिहार विशेष सुरक्षा बल अधिनियम 2000 के अन्तर्गत सुरक्षा मिली हुई है. मौजूदा समय में मुख्यमंत्री की सुरक्षा एक दो नहीं बल्कि 200 ट्रेन्ड कमांडो करते हैं.

By Prashant Tiwari | May 13, 2025 6:57 PM
an image

Bihar: CM नीतीश कुमार देश के उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं जिनसे लोग मिलने के लिए बेताब रहते हैं. वह जब भी किसी दौरे पर जाते हैं उनसे मिलने के लिए लोग हजारों और लाखों की संख्या में आते हैं. ऐसे में सीएम सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षा अधिकारी हमेशा अलर्ट पर रहते हैं. इसी कड़ी में जानकारी आ रही है कि सीएम की सिक्योरिटी को और सख्त बनाया जाएगा. इसका एक उदाहरण उस वक्त भी दिखा जब सीएम 13 मई को भागलपुर के दौरे पर पहुंचे और यहां बिना एंटी सबोटाज जांच एवं बगैर अनुमति के किसी भी तरह का फूल-माला आदि मुख्यमंत्री को भेंट नहीं करने दिया गाया.

सीएम के नजदीक जाने पर लगी रोक 

मुख्यमंत्री के भागलपुर आने को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क था और उसने सीएम की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा फैसला लेते कई तरह की पाबंदियां लगाई. प्रशासन की ओर से सीएम के नजदीक जाने पर स्पष्ट रोक लगाई गई थी. जिला प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि बगैर अनुमति और जांच के कोई भी व्यक्ति सीएम को फूलमाला नहीं पहना सका. बता दें कि इस दौरान किसी को भी झोला और छाता लेकर मंच पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई. सीएम नीतीश कुमार की सिक्योरिटी को पीएम मोदी की तरह काफी टाइट है.   

सीएम नीतीश को मिली है Z+ ASL की सुरक्षा 

बता दें कि फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेड प्लस श्रेणी एवं एएसएल की सुरक्षा प्राप्त है. इसके साथ ही इन्हें बिहार विशेष सुरक्षा बल अधिनियम 2000 के अन्तर्गत सुरक्षा मिली हुई है. मौजूदा समय में मुख्यमंत्री की सुरक्षा एक दो नहीं बल्कि 200 ट्रेन्ड कमांडो करते हैं. ट्रेन्ड कमांडों के इस दस्ते को स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप यानि SSG कहा जाता है. इस ग्रुप में पुलिस, ITBP, CRPF और NSG, SPG के ट्रेंड कमांडो शामिल होते हैं. (यह खबर हमारी साथी मानसी सिंह ने लिखी है)

इसे भी पढ़ें: बिहार में बना है देश का सबसे पुराना हाईवे, 4 देशों को करता है कनेक्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version