लगभग 15 करोड़ की लागत से तैयार हुआ स्मृति पार्क
जानकारी के अनुसार, जरासंध स्मृति पार्क में मगध सम्राट की 21 फीट ऊंची प्रतिमा को 11 फीट ऊंचे पेडेस्टल पर स्थापित किया गया है. जरासंध की प्रतिमा को ब्रास मेटल से बनाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जरासंध स्मृति पार्क को 14.83 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 27 नवंबर 2022 को गंगा जल आपूर्ति योजना का शुभारंभ करते हुए जरासंध स्मारक बनाने की घोषणा की थी. जरासंध स्मारक जेपी उद्यान के नजदीक बनाया गया है.
क्या है जरासंध का इतिहास?
जरासंध महाभारत के महत्वपूर्ण पात्रों में से एक थे. वे मगध के राजा थे और राजा भीष्म के समकालीन थे. जरासंध का जन्म मल्लव प्रदेश के राजा बलहाका के घर हुआ था. वे बहुत ही बलशाली और साहसी योद्धा थे. उनके जीवन की एक महत्वपूर्ण घटना यह है कि उनके पिता और दादा को कौरवों द्वारा मारा गया था, और इस कारण से उन्होंने कौरवों के खिलाफ शत्रुता की.
जरासंध की विरासत को समर्पित है स्मारक
जरासंध के प्रतिमा अनावरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह पूरा स्मारक जरासंध की विरासत को समर्पित है. जरासंध स्मारक परिसर में भित्ति चित्रों के जरिए जरासंध के जन्म से लेकर मल युद्ध तक का चित्रण किया गया है. ताकि जरासंध स्मारक में भ्रमण करने वाले देश-विदेश से पर्यटक राजगीर के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक धरोहरों से परिचित हो सके.
ALSO READ: Raid in Bihar: 1 करोड़ का आभूषण, 1.5 करोड़ की प्रॉपर्टी, छापेमारी के बाद DTO को अपने साथ ले गई टीम
ALSO READ: Bihar Road: अब गांव की सड़कें होंगी चकाचक, सरकार खर्च करने जा रही 17 हजार करोड़ रुपए