सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा स्थगित, राष्ट्रीय शोक के कारण लिया फैसला
Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 27 और 28 दिसंबर की प्रगति यात्रा स्थगित हो गया है. आज शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में उनकी यात्रा होनी थी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर यह फैसला लिया गया है.
By Abhinandan Pandey | December 27, 2024 10:34 AM
Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 27 और 28 दिसंबर की प्रगति यात्रा स्थगित हो गया है. आज शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में उनकी यात्रा होनी थी. कल शनिवार को हाजीपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाने वाले थे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इसे लेकर सीएम की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम स्थगित किया गया है. हालांकि सीएमओ से इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.
मुजफ्फरपुर में प्रगति यात्रा की हो गई थी पूरी तैयारी
बता दें कि आज सीएम की यात्रा को लेकर मुजफ्फरपुर में पूरी तैयारी हो गई थी. यहां तक कि शहर के रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया था. कई रास्तों को बंद भी कर दिया गया था. नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. लेकिन देर रात में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद अचानक यात्रा में बदलाव का निर्णय लिया गया है.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी अपने कार्यक्रम को किया रद्द
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण बिहार के सभी नेता अपने कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी अपने सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.