लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव के एक बयान से सियासी घमासान मचा हुआ है. लालू यादव ने मुस्लिम आरक्षण की वकालत की और पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए. जिसके बाद अब इस बयान को लेकर भाजपा ने लालू यादव को आड़े हाथ लिया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसका पलटवार किया है. जबकि लालू यादव के बयान को लेकर बिहार के अलावे अन्य राज्यों की राजनीति भी गरमा गयी है.
सम्राट चौधरी ने लालू यादव को घेरा
मीडिया ने बातचीत में लालू यादव से जब सवाल किए कि पीएम मोदी का आरोप है कि आपलोग ओबीसी का आरक्षण लेकर मुसलमानों को दे रहे हैं. जिसका जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए. वहीं लालू यादव के इस बयान पर अब भाजपा हमलावर है. सम्राट चौधरी ने लालू यादव के इस बयान के जवाब में कहा कि लालू यादव ने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए. इसका हमलोग विरोध करते हैं. गरीब, पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलित व सवर्ण के गरीबों का आरक्षण बीजेपी एनडीए कभी खत्म नहीं होने देगी. लालू यादव कितना भी प्रयास करें, मुसलमानों को विशेष आरक्षण कभी नहीं मिलेगा.
ALSO READ: लालू यादव ने की मुसलमानों को आरक्षण देने की वकालत, पीएम मोदी और अमित शाह के लिए जानिए क्या बोले..
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले..
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ANI के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने भी तो यही कहा है. इंडी गठबंधन से जुड़े हुए दल चाहे वो राजद हो, समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस हो, ये लोग ओबीसी के आरक्षण पर सेंध लगाने का प्रयास करेंगे. जब यूपीए सरकार सत्ता में थी तो आरजेडी और समाजवादी पार्टी इसके घटक थे. रंगनाथ मिश्रा और सच्चर कमिटी का जिक्र करके योगी आदित्यनाथ ने मुसलमान आरक्षण को लेकर तत्कालीन सरकार के प्रयासों को मुद्दा बनाते हुए विपक्ष पर हमला बोला.
#WATCH लखनऊ: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 'मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए' वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "PM मोदी कह रहे हैं कि INDI गठबंधन से जुड़े हुए दल OBC, अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण पर सेंध लगाने का काम कर रहे हैं। इनका… pic.twitter.com/gfEWjUKTU1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
सुधांशु त्रिवेदी ने किया हमला
वहीं राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी लालू यादव के इस बयान पर तीखे हमले किया. उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री जिन आशंकाओं को व्यक्त कर रहे थे वह अब पूरी तरह सही साबित होता दिख रहा है. सुधांशु त्रिवेदी ने मुस्लिम आरक्षण के जिन्न शब्द का जिक्र किया. वहीं लालू यादव के बयान का पोस्टमॉर्टम करते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव ने जो बयान दिया है उसमें गौर करने लायक बात ये है कि हां मिलना चाहिए. आगे सबसे गंभीर शब्द था पूरा का पूरा यदि पूरा का पूरे मुस्लिम समाज को आरक्षण मिलना चाहिए.
#WATCH दिल्ली: राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "भाजपा और PM जिन आशंकाओं को व्यक्त कर रहे थे वे अब पूरी तरह से सच साबित होती दिख रही है। मुस्लिम आरक्षण का जिन्न INDI गठबंधन के चिराग से बाहर निकल कर दक्षिण से लेकर अब गंगा के मैदान तक पहुंच कर भारत के आकाश… https://t.co/Me23smmHm3 pic.twitter.com/uAgM7OU7j4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट