मुजफ्फरपुर: चलती ट्रेन में पानी रिसाव की शिकायत पर, यात्री को कोच स्टाफ ने धमकाया

मुजफ्फरपुर: आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आ रही समर स्पेशल ट्रेन (05284) में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. पीड़ित यात्री सोवित चंद्र मिश्रा ने बताया कि कोच एम-4 में पानी लगातार बह रहा था. जो शौचालय का ओवर फ्लो था. जिसके कारण फर्श पर पानी जमा हो गया था.

By Prashant Tiwari | May 19, 2025 9:44 PM
feature

मुजफ्फरपुर: आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आ रही समर स्पेशल ट्रेन (05284) में यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. ट्रेन के थ्री-ई एम-4 कोच के शौचालय में पानी का बहाव लगातार जारी रहने से यात्रियों को परेशानी हुई. जब एक यात्री ने इसकी शिकायत कोच स्टाफ से की, तो उन्होंने यात्री को धमका दिया, जिससे यात्रियों में आक्रोश फैल गया. 

कोच में बहता रहा शौचालय का पानी

पीड़ित यात्री सोवित चंद्र मिश्रा ने बताया कि कोच एम-4 में पानी लगातार बह रहा था. जो शौचालय का ओवर फ्लो था. जिसके कारण फर्श पर पानी जमा हो गया था. इससे शौचालय का उपयोग करना मुश्किल हो रहा था और दुर्गंध भी फैल रही थी. बीते रविवार की रात गोरखपुर के पास समस्या शुरू हुई. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत वे रेल मंत्रालय से लेकर रेलमदद से की. कोच अटेंडेंट से की, तो उसने उनकी बात सुनने की बजाय उन्हें डांट दिया और चुप रहने को कहा. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

27 घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची ट्रेन 

इस घटना से अन्य यात्री भी नाराज दिखे. यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और कोच स्टाफ के दुर्व्यवहार की जांच करने की मांग की है. दूसरी ओर यह ट्रेन 27 घंटे लेट हो कर सोमवार की सुबह मुजफ्फरपुर पहुंची.

इसे भी पढ़ें: Bihar: बहू ने इंस्टाग्राम पर बनाई रील तो ससुर को आया गुस्सा, लाठी से मारकर फोड़ डाला सिर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version