Home Badi Khabar समस्तीपुर में ट्रक और बस के बीच टक्कर, 35 यात्रियों के घायल होने की सूचना

समस्तीपुर में ट्रक और बस के बीच टक्कर, 35 यात्रियों के घायल होने की सूचना

0
समस्तीपुर में ट्रक और बस के बीच टक्कर, 35 यात्रियों के घायल होने की सूचना

समस्तीपुर: NH-28 पर एक यात्री बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. घटना उजियारपुर के चांदचौर के पास की है. बस खगड़िया जिले से चली थी. घटना में बस और ट्रक दोनों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. बस में लगभग 35 यात्री सवार थे. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गयी. सभी यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई है.

मची चीख-पुकार

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की चीख-पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा घना कोहरे की वजह से हुई है. बस और ट्रक दोनों सामान्य रफ्तार में थे. इस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. बस और ट्रक दोनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. बस में आगे के भाग में सवार यात्रियों को अधिक चोटें आई है. जबकि पीछे बैठे लोगों को मामूली चोटें आई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

इधर, हादसे के कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सभी घायलों को एक वाहन से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. सभी घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि कोहरे के चलते हादसा हुआ है. दोनों वाहन सामान्य रफ्तार में थे. बस खगड़िया से चली थी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version