संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 31 जिलों के 488 परीक्षा केंद्रों पर होगी. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों का सेंटर उनके गृह जिले से बाहर होगा ही, महिला अभ्यर्थियों का भी होम सेंटर नहीं होगा. उनका परीक्षा केंद्र अपनी कमिश्नरी के किसी अन्य जिले में और वहां भी जगह खाली नहीं रहने पर आसपास के किसी अन्य कमिश्नरी में भी दिया जा सकता है. केवल दिव्यांग अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र उनके गृह जिले में होगा.
सात जिलों में नहीं होगा सेंटर
69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में 2.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा ( 6.02 लाख आवेदक) और 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (लगभग चार लाख आवेदक ) की तुलना में यह संख्या काफी कम है. लिहाजा बीपीएससी ने इस बार 31 जिलो में ही परीक्षा का सेंटर दिया है. शिवहर, शेखपुरा, अरवल, मधेपुरा, गया, सुपौल और किशनगंज में परीक्षा केंद्र नहीं बनाये गये हैं.
पटना में बनाये गये 35 परीक्षा केंद्र
30 सितंबर को होने वाली एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पटना में 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसका एडमिट कार्ड 15 सितंबर को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा, जिसे डाउनलोड कर अभ्यर्थी परीक्षा देने जायेंगे.
परीक्षा केंद्र कोड का विस्तृत विवरण 26 सितंबर को मिलेगा
अभ्यर्थी प्रवेशपत्र डाउनलोड करने से पहले अपने अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 25 केबी जेपीजी फॉर्मेट में अपने डैशबोर्ड में लॉगइन के बाद लोड करेंगे. पेज पूरी तरह लोड हाेने के बाद वे प्रिंट के बटन पर क्लिक करेंगे. उसके बाद ही प्रवेशपत्र डाउनलोड होगा. डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केंद्र कोड और जिला का नाम अंकित होगा. परीक्षा केंद्र कोड का विस्तृत विवरण डैशबोर्ड पर 26 सितंबर को उपलब्ध करवाया जायेगा.
परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले तक ही मिलेगा प्रवेश
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले दोपहर 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करने की अनुमति होगी. 11:05 बजे तक सभी अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में अपने निर्धारित स्थान पर निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे, जिससे बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और फेसियल रीकॉग्निशन का काम समय से हो सके. परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे और हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जायेंगे. विदित हो कि संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा और सीडीपीओ समेत समान प्रकृति की चार परीक्षाओं के लिए यह परीक्षा ली जायेगी, जिसके लिए कुल रिक्तियों की संख्या 475 है. बीपीएससी द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर में 15 नवंबर प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट निकलने और 9 से 16 दिसंबर इसके मुख्य परीक्षा के आयोजन की संभावित तिथि बतायी गयी है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट