बिहार में व्यवसायियों के बीच Congress MLA ने बांटी लाठी और ह्विसिल, कारण जान रह जाएंगे हैरान
बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के नगर विधानसभा के कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी (MLA bijendra chaudhary) ने मंगलवार को स्वर्ण व्यवसायियों के बीच लाठी और ह्विसिल का वितरण किया. जब उनसे ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया.
By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2020 9:27 AM
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर विधानसभा के कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को स्वर्ण व्यवसायियों के बीच लाठी और ह्विसिल का वितरण किया. जब उनसे ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया. कहा कि बिहार में बीते दिनों कई व्यापारियों की हत्या हो चुकी है और अब भी यह सिलसिला जारी है.
सर्राफा मंडी में व्यवसायियों के बीच लाठी व ह्विसिल वितरण करते हुए उन सभी को एकजुट होकर बंदुक से लैस अपराधियों मुंहतोड़ जवाब देने को कहा. नगर विधायक ने इस कंपकपाती ठंड में शहर के सभी लोगों से अपील की कि वे संगठित होकर अपने मुहल्ले में रात्रि गश्ती करें.
इससे काफी हद तक चोरी, डकैती व अन्य अपराध पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने स्वर्ण व्यवसायियों से कहा कि उनके व्यावसायिक हितों की सुरक्षा के लिए वे सदैव उनके साथ हैं. जब उन्हें जरूरत महसूस होगी, वे उपलब्ध रहेंगे. सर्राफा मंडी में मखन साह चौक से लेकर पुरानी बाजार तक सभी स्वर्ण व्यवसायियों के बीच लाठी व ह्विसिल बांटी गयी.