Home Badi Khabar बिहार: राहुल गांधी के समर्थन में मौन सत्याग्रह पर बैठी कांग्रेस, काला बिल्ला लगाकर कर रही प्रदर्शन

बिहार: राहुल गांधी के समर्थन में मौन सत्याग्रह पर बैठी कांग्रेस, काला बिल्ला लगाकर कर रही प्रदर्शन

0
बिहार: राहुल गांधी के समर्थन में मौन सत्याग्रह पर बैठी कांग्रेस, काला बिल्ला लगाकर कर रही प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में आज पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के सामने कांग्रेस दिन भर मौनव्रत धारण कर धरना दें रहा है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता गांधी प्रतिमा के सामने सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मौन सत्याग्रह का आयोजन किया गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मोदी सरनेम को लेकर जिस प्रकार से उनके खिलाफ कुचक्र रचा गया, वो पूरी तरीके से राजनीतिक विद्वेष से जनित है.

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अदाणी के खिलाफ संसद में लगातार हमलावर रहे राहुल गांधी को निशाने पर लेकर मोदी सरकार षड्यंत्र के तहत उन्हें कानूनी पचड़ों में फंसायी है. अब यह कोशिश हो रही है कि उन्हें चुनाव लड़ने से भी रोका जाये. इसको लेकर अब कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक इस मामले पर केंद्र सरकार को घेरेगी. मोदी सरकार के कुत्सित सोच को उजागर करने के लिए मौन सत्याग्रह करेगी. बताया जा रहा है कि इस मौन सत्याग्रह में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं.

Also Read: बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंचे किसान सलाहकारों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 5 गिरफ्तार

बता दें कि मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गुजरात के एक कोर्ट ने राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा सुनाई है. इसके कारण उन्हें संसद में अपनी सदस्यता से हाथ धोना पड़ा. मामले में राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में अपील की थी. हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए राहुल गांधी की सजा को बरकरार रखा है. इसके बाद से कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर हो गयी है. मामले में बिहार में भी पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी के द्वारा एक केस दायर किया गया है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version