दरभंगा AIIMS का निर्माण शुरू, काम का जायजा लेने के लिए पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

दरभंगा: बिहार सरकार के दो कैबिनेट मंत्री मंगल पांडे और संजय सरावगी बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने दरभंगा एम्स के निर्माण का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ सांसद गोपाल जी ठाकुर जिले के डीएम राजीव रौशन के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

By Prashant Tiwari | April 23, 2025 7:11 PM
an image

दरभंगा, सूरज: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद दरभंगा में एम्स के निर्माण का काम शुरू हो गया है. पहले फेज में जमीन की चारदीवारी बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. उसके बाद आगे का काम शुरू होगा. निर्माण स्थल पर बड़ी संख्या में मजदूर, जेसीबी और अन्य मशीनें काम में लगी हुई हैं. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, राजस्व मंत्री संजय सरावगी और सांसद गोपाल जी ठाकुर बुधवार को एम्स के निर्माण स्थल पर पहुंचकर वहां चल रहे काम का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ दरभंगा के डीएम राजीव रौशन भी मौजूद रहे. मंत्री ने मैप देखकर योजना की पूरी जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए. 

जल्द शुरू होगा एम्स भवन का निर्माण: मंत्री

मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पहले चरण में बाउंड्रीवाल का काम किया जा रहा है और इसके बाद जल्द ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 1265 करोड़ रुपये की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है और निर्माण कार्य राइट्स कंपनी कर रही है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मिथिलांचल को मिलेगा बड़ा फायदा

मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि दरभंगा में एम्स बनने से मिथिलांचल के लोगों को अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. लोगों को यहीं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. सरकार की कोशिश है कि काम समय पर पूरा हो और जल्द से जल्द राज्य की दूसरी एम्स पूरी तरह तैयार हो जाए. बता दें कि जम्मू कश्मीर के बाद बिहार देश का दूसरा राज्य होगा जहां 2 एम्स होंगे. (यह खबर इंटर्न श्रीति सागर ने लिखी है)

इसे भी पढ़ें: बिहार की धरती से आतंकियों को कड़ा संदेश देंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर PMO ने जारी किया सख्त निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version