बिहार में पांच एनएच का निर्माण कार्य इस साल शुरू हो जायेगा. इसमें राम जानकी मार्ग एनएच – 227 ए में सीवान से मशरख फोरलेन, जयनगर – दरभंगा एनएच – 105, मुंगेर – भागलपुर एनएच – 80, एकंगरसराय आरओबी एनएच – 110 और चौसा – बक्सर बाइपास एनएच – 319 ए शामिल हैं. इन सभी का निर्माण 2025 में पूरा करने की समय सीमा तय की गई है. हालांकि इसमें विलंब भी हो सकता है. इसमें से राम – जानकी मार्ग एनएच – 227 ए का सीवान से मशरख फोरलेन और एकंगरसराय के पास फोरलेन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) एनएच – 110 के लिए टेंडर जारी हो चुका है. इसके लिए निर्माण एजेंसी का चयन इसी महीने पूरा होने की संभावना है. वहीं जयनगर – दरभंगा एनएच – 105, मुंगेर – सुल्तानगंज एनएच – 80 और चौसा – बक्सर बाइपास एनएच – 319 ए के लिए टेंडर बहुत जल्द जारी होगा. इन सभी सड़कों के बन जाने के बाद राज्य के विभिन्न जिलों के लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें