मुजफ्फरपुर : कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी खौफ का माहौल साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. भारत में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए बिहार के लोगों भी खौफ के माहौल में जी रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिमी) की अदालत में परिवाद दर्ज कराया है. इसमें चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग और भारत में चीन के राजदूत सन वेईडोंग को आरोपी बनाया है. कोर्ट में ग्रहण के बिंदु पर अप्रैल में सुनवाई होगी.
संबंधित खबर
और खबरें